जयपुर. बनीपार्क थाना इलाके में 21 सितंबर को अजय यादव हत्याकांड में पुलिस ने दो मुख्य शूटरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी वीरेंद्र सिंह उर्फ बिल्लू और आशीष शेखावत उर्फ अक्षय सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
बनीपार्क थाना इलाके में 21 सितंबर को चाय की थड़ी पर हथियारों से लैस बदमाशों ने अजय यादव पर फायरिंग की थी. गोली लगने से घायल अजय यादव अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से उतरकर भागा तो बदमाशों ने उसका पीछा करके फिर से फायर किया और नीचे गिरने पर सिर पर बड़े पत्थर से वार करके बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी थी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की.
यह भी पढ़ें. हिस्ट्रीशीटर अजय यादव हत्याकांड: वर्चस्व की लड़ाई और जयपुर का डॉन बनने के लिए की गई अजय की हत्या
हत्या के मामले में जयराज सिंह, प्रवीण कुमार उर्फ पवन यादव, जय सिंह यादव और राजेंद्र यादव को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वारदात को अंजाम देने में चार शूटर्स थे, जिनमें मुकेश यादव, वीरेंद्र चौधरी, आशीष शेखावत उर्फ अक्षय और बलजिंदर सिंह बावा पंजाब निवासी शामिल रहे. मुकेश यादव ने 14 अक्टूबर को सुसाइड कर चुका है और शुक्रवार को दो आरोपी शूटर गिरफ्तार किए गए हैं. अब एक अन्य शूटर फरार चल रहा है.
यह भी पढ़ें. जयपुर में महिला से चेन छीनकर भागने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक भी जब्त की
मामले में हत्या की वारदात किए उपयोग में लिए गए वाहनों की बरामदगी और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है. मामले की जांच पड़ताल एडिशनल डीसीपी वेस्ट रामसिंह कर रहे हैं. वारदात को अंजाम देने वाले चौथे शूटर बलजिंदर सिंह निवासी पंजाब को भी चिंहित कर लिया गया है.
बता दें कि बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले अजय यादव की गाड़ी में जीपीएस लगाकर रेकी की थी. अजय यादव की गाड़ी में जीपीएस लगाने के बाद बिल्लू चौधरी के मोबाइल पर जीपीएस ट्रैकर के माध्यम से गाड़ी की लगातार लोकेशन मिल रही थी. 21 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे अजय यादव अपने घर से निकला तो जीपीएस की लोकेशन से पीछा करते हुए आरोपी बनीपार्क पहुंच गए. जहा अंधाधुंध फायरिंग करके अजय यादव को घायल कर दिया और फिर पत्थर से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी थी. इसके बाद चारों शूटर दो एक्टिवा स्कूटी पर बैठ कर मौके से फरार हो गए थे.