जयपुर. नॉर्थ जिला स्पेशल टीम और शास्त्री नगर थाना पुलिस ने बागरिया गिरोह के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी अजमेर से जयपुर आकर चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों ने करीब 11 दिन पहले शास्त्री नगर इलाके में एक डॉक्टर के घर 15 लाख रुपए नकदी समेत लाखों की ज्वेलरी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई लाखों की ज्वेलरी और करीब 3.81 लाख रुपये नकदी बरामद किए हैं. ज्वेलरी में चार सोने की चेन, 4 सोने की डायमंड अंगूठी, एक सोने के डायमंड झुमका जोड़ी, दो सोने के डायमंड पेंडल, एक पीले धातु की रखड़ी और आर्टिफिशियल नगों का नेकलेस बरामद हुए हैं. आरोपियों के कब्जे से बरामद किए गए जेवरात की कीमत करीब 20 लाख रुपये है. शेष राशि और सामान बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें. बाड़ी के पूर्व सरंपच के घर में चोरी, 20 मिनट में चोर समेट ले गए 20 लाख का माल
11 दिन पहले डॉक्टर के घर पर की थी वारदात
पुलिस की गिरफ्त में आए बावरिया गैंग के कब्जे से वारदात में उपयोग लिए गई एक कार और ऑटो रिक्शा भी जब्त किया गया है. आरोपी 11 दिन पहले शास्त्री नगर इलाके के एक डॉक्टर के घर से 15 लाख रुपए नकदी और लाखों रुपए की ज्वेलरी चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे.
सूने मकानों को बनाते थे निशाना
गैंग के लोग जयपुर शहर समेत अन्य जगह पर पहले रेकी करते हैं और फिर सूने मकानों को निशाना बनाते हैं. रात के समय मौका देख कर वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. बागरिया गैंग अजमेर से आकर वारदातों को अंजाम देती है. पुलिस ने बागरिया गैंग के मुकेश बागरिया, रामलाल, सुखलाल और जॉर्डन राय उर्फ निक्की को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें. स्कूटी पर चलती महिलाओं से लैपटॉप और मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, खरीददार समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
अजमेर से जयपुर आकर पॉश इलाके में करते थे वारदात
पुलिस के मुताबिक गैंग के सदस्य अजमेर से अपने निजी वाहन में जयपुर पहुंचते थे. जहां वाहन को शहर से बाहर खड़ा करके अपने गैंग के सदस्यों की ऑटो और टैक्सी लेकर शहर के पॉश इलाके में जाकर वारदात को अंजाम देते हैं. गैंग के सभी सदस्य वारदात के दौरान अपने मोबाइल फोन साथ में लेकर नहीं जाते थे. पॉश इलाके में जाकर सूने मकानों की रेकी करते थे. फिर नकबजनी की वारदात को अंजाम देते थे.
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
बावरिया गैंग के अन्य बदमाश फरार चल रहे हैं. गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद चोरी का सामान बरामद करने में भी सफलता मिलेगी. पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.