ETV Bharat / city

जयपुर: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 2 कार और 1 मोटरसाइकिल बरामद - जयपुर पुलिस

जयपुर की भांकरोटा थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने चोरी की कार और मोटरसाइकिल बरामद की है. आरोपी बड़े ही शातिराना तरीके से कबाड़ी से पुराने वाहनों के इंजन नंबर और चेसिस नंबर वाले हिस्से को काटकर चोरी किए गए वाहन के इंजन नंबर और चेसिस नंबर के स्थान पर बेल्डिंग कर बदल देते थे.

vehicle thief,  vehicle thief arrest in jaipur
जयपुर में वाहर चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 5:14 AM IST

जयपुर. राजधानी में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन कहीं ना कहीं चोरी की वारदातें पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं. भांकरोटा थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने चोरी की कार और मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस पकड़े गए चोरों से कड़ी पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई ओर चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

पढ़ें: अजमेर: शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मारुति कार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. आरोपी बड़े ही शातिराना तरीके से कबाड़ी से पुराने वाहनों के इंजन नंबर और चेसिस नंबर वाले हिस्से को काटकर चोरी किए गए वाहन के इंजन नंबर और चेसिस नंबर के स्थान पर बेल्डिंग कर बदल देते थे. राहुल जांगिड़ और राहुल सेन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक शहर में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों की रोकथाम के लिए डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा और एडीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में एसीपी वैशाली नगर रायसिंह बेनीवाल और भांकरोटा थाना अधिकारी मुकेश चौधरी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया था.

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी संदिग्ध रूप से घूमते हुए बिंदायका इलाके में पाए गए. पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो मारुति कार को संसार चंद्र रोड से चोरी करना बताया. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान भांकरोटा में मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात भी स्वीकार की.

जयपुर. राजधानी में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन कहीं ना कहीं चोरी की वारदातें पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं. भांकरोटा थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने चोरी की कार और मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस पकड़े गए चोरों से कड़ी पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई ओर चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

पढ़ें: अजमेर: शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मारुति कार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. आरोपी बड़े ही शातिराना तरीके से कबाड़ी से पुराने वाहनों के इंजन नंबर और चेसिस नंबर वाले हिस्से को काटकर चोरी किए गए वाहन के इंजन नंबर और चेसिस नंबर के स्थान पर बेल्डिंग कर बदल देते थे. राहुल जांगिड़ और राहुल सेन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक शहर में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों की रोकथाम के लिए डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा और एडीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में एसीपी वैशाली नगर रायसिंह बेनीवाल और भांकरोटा थाना अधिकारी मुकेश चौधरी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया था.

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी संदिग्ध रूप से घूमते हुए बिंदायका इलाके में पाए गए. पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो मारुति कार को संसार चंद्र रोड से चोरी करना बताया. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान भांकरोटा में मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात भी स्वीकार की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.