जयपुर. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जयपुर के अजमेरी गेट स्थित यादगार में यातायात पुलिस और निजी संस्थान की ओर से सड़क दुर्घटनाओं में मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान आमजन को यातायात नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया गया. इसके अलावा लोगों को नुक्कड़-नाटक के माध्यम से जागरूक कर यातायात नियमों की पालना करने की अपील की गई.
सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों के परिजन भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सड़क दुर्घटना में घायल परिजनों ने पुलिस अधिकारियों को अपनी आर्थिक पीड़ा से भी अवगत करवाया. वहीं, एक मृतक की पत्नी ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश को अपने बच्चों और घर की समस्याएं बताकर मदद की गुहार लगाई. एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने महिला को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. साथ ही बच्चों की पढ़ाई और आर्थिक समस्या के समाधान के लिए भी विश्वास दिलाया है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने आमजन से अपील की है कि कभी भी शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं और गाड़ी में सीट बेल्ट लगाकर ही बैठे. इसके अलावा मोटरसाइकिल चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें. यातायात नियम का पालन करने से अधिकतर सड़क हादसे रोके जा सकते हैं. सड़क दुर्घटनाओं में मृत लोगों के परिवार के दुख और भावनाओं को देखकर सभी अपने लोगों को बचाएं.
पढ़ें: ग्रामीणों ने मोलोनी हाइवे जाम करने का फैसला टाला, विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने की मध्यस्थता
साथ उन्होंने कहा कि सभी माता-पिता यह सुनिश्चित करें कि हमारे बच्चे बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाएं. इसी तरह बच्चे भी अपने माता-पिता का ख्याल रखें और बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के गाड़ी नहीं चलाने दें. ट्रैफिक नियमों की पालना करना बहुत जरूरी है, अगर हमें अपनों को नहीं खोना है और अपनों से दूर नहीं जाना है तो ट्रैफिक नियमों का पालन करें. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों की जिम्मेदारी भी समझाई गई.
कार्यक्रम में एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश, डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू, कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा समेत कई लोग शामिल हुए. कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चल रहा है. जिसमें यातायात पुलिस के मुख्यालय यादगार पर सड़क दुर्घटनाओं में मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है. इसके साथ ही आमजन में जागरूकता का संदेश फैलाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सभी को मिलकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की कोशिश की जानी चाहिए. इसके लिए सभी यातायात नियमों का पालन करें.