ETV Bharat / city

जयपुर : UD टैक्स नहीं चुकाने पर 11 दुकानें कुर्क, 7 करोड़ रुपए में बेचे 5 भूखंड

जयपुर नगर निगम ने यूडी टैक्स जमा नहीं कराने पर हवामहल जोन पश्चिम में 11 दुकानों को कुर्क किया है. वहीं विभिन्न क्षेत्रों में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा विद्युत पोल पर लगाए गए अवैध एरियल केबल के कनेक्शन भी काटे गए हैं. साथ ही निगम ने 5 भूखंडों की नीलामी से 7 करोड़ का राजस्व भी प्राप्त किया है.

Jaipur news, Jaipur Municipal Corporation, aerial cable seized
जयपुर नगर निगम की कार्रवाई में 11 दुकान कुर्क
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 9:02 AM IST

जयपुर. नगर निगम प्रशासन राजस्व को लेकर सख्त कार्रवाई कर रहा है. राजस्व शाखा ने यूडी टैक्स जमा नहीं कराने पर हवामहल जोन पश्चिम में 11 दुकानों को कुर्क किया है. वहीं विभिन्न क्षेत्रों में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा विद्युत पोल पर लगाए गए अवैध एरियल केबल के कनेक्शन भी काटे गए हैं. साथ ही निगम ने 5 भूखंडों की नीलामी से 7 करोड़ का राजस्व भी प्राप्त किया है.

जयपुर नगर निगम की कार्रवाई में 11 दुकान कुर्क

जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. ऐसे में दोनों निगम कमिश्नर ने संयुक्त रूप से राजस्व इकट्ठा करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिसके बाद निगम की राजस्व शाखा ने भी बकायेदारों पर सख्त रुख अख्तियार किया हुआ है. इस क्रम में हवामहल जोन पश्चिम में कार्रवाई करते हुए 11 दुकानों को कुर्क किया गया है. नगरीय विकास कर बकाया होने के चलते पुरोहित जी का कटला में कुर्की की कार्रवाई की गई. वहीं सी स्कीम स्थित अहिंसा सर्किल से अशोक मार्ग के बीच अवैध एरियल केबल को हटाने की कार्रवाई भी की गई है.

यह भी पढ़ें- CM के भाई अग्रसेन गहलोत ने ED की कार्यवाही को दी हाईकोर्ट में चुनौती

इस दौरान लगभग 2 ट्रॉली केबल जब्त की गई है. इस संबंध में उपायुक्त राजस्व ने बताया कि 2 किलोमीटर क्षेत्र में विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों द्वारा विद्युत पोल पर स्थापित अवैध एरियल केबल के कनेक्शन किए गए थे, जिनको हटाने की कार्रवाई की गई है. वहीं साकेत कॉलोनी (खड्डा बस्ती) आदर्श नगर में स्थित 5 भूखंडों की नीलामी से नगर निगम को 7 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. नगर निगम मुख्यालय में आयोजित हुए नीलामी कार्यक्रम में खड्डा बस्ती स्थित भूखंड संख्या बी 31 से बी 36 के बीच कुल 5 भूखंडों को नीलामी से विक्रय किया गया है.

जयपुर. नगर निगम प्रशासन राजस्व को लेकर सख्त कार्रवाई कर रहा है. राजस्व शाखा ने यूडी टैक्स जमा नहीं कराने पर हवामहल जोन पश्चिम में 11 दुकानों को कुर्क किया है. वहीं विभिन्न क्षेत्रों में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा विद्युत पोल पर लगाए गए अवैध एरियल केबल के कनेक्शन भी काटे गए हैं. साथ ही निगम ने 5 भूखंडों की नीलामी से 7 करोड़ का राजस्व भी प्राप्त किया है.

जयपुर नगर निगम की कार्रवाई में 11 दुकान कुर्क

जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. ऐसे में दोनों निगम कमिश्नर ने संयुक्त रूप से राजस्व इकट्ठा करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिसके बाद निगम की राजस्व शाखा ने भी बकायेदारों पर सख्त रुख अख्तियार किया हुआ है. इस क्रम में हवामहल जोन पश्चिम में कार्रवाई करते हुए 11 दुकानों को कुर्क किया गया है. नगरीय विकास कर बकाया होने के चलते पुरोहित जी का कटला में कुर्की की कार्रवाई की गई. वहीं सी स्कीम स्थित अहिंसा सर्किल से अशोक मार्ग के बीच अवैध एरियल केबल को हटाने की कार्रवाई भी की गई है.

यह भी पढ़ें- CM के भाई अग्रसेन गहलोत ने ED की कार्यवाही को दी हाईकोर्ट में चुनौती

इस दौरान लगभग 2 ट्रॉली केबल जब्त की गई है. इस संबंध में उपायुक्त राजस्व ने बताया कि 2 किलोमीटर क्षेत्र में विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों द्वारा विद्युत पोल पर स्थापित अवैध एरियल केबल के कनेक्शन किए गए थे, जिनको हटाने की कार्रवाई की गई है. वहीं साकेत कॉलोनी (खड्डा बस्ती) आदर्श नगर में स्थित 5 भूखंडों की नीलामी से नगर निगम को 7 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. नगर निगम मुख्यालय में आयोजित हुए नीलामी कार्यक्रम में खड्डा बस्ती स्थित भूखंड संख्या बी 31 से बी 36 के बीच कुल 5 भूखंडों को नीलामी से विक्रय किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.