जयपुर. पूरे देश में बुधवार को सुहागिनों का सबसे बड़ा महापर्व करवा चौथ सर्वार्थ सिद्धि व शिव योग में मनाया जाएगा. करवाचौथ पर सुहागिनें चौथ माता की कथा सुनकर चंद्रमा को अर्घ्य देंगी और साथ ही विनायक जी महाराज की भी पूजा करेंगी.
साथ ही आज के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और शिव योग बन रहा है. ये दोनों योग बहुत ही उत्तम योग माने जाते हैं जो कई वर्षों के बाद देखने को मिल रहा है. इसके अलावा चतुर्थी तिथि और बुधवार भी है जो कि प्रथम पूज्य भगवान गणेश को समर्पित है.
इसलिए करवाचौथ पर सुहागिनें दिन में पूजन करना चाहती हैं तो 4 बजकर 11 मिनट से लेकर 5 बजकर 39 मिनट तक का समय ही शुभ होगा. इसके बाद शाम 7 बजकर 11 मिनट से लेकर 10 बजकर 17 मिनट तक शुभ मुहूर्त है. इन मुहूर्त के मध्य सुहागिनें पूजा करके चंद्रमा को अर्घ्य देकर उपवास खोल सकती हैं.
पढ़ें: एमएल लाठर ने किया राजस्थान के डीजीपी का पदभार ग्रहण, महिला अपराधों की रोकथाम पर करेंगे फोकस
वहीं करवा चौथ पर चंद्र उदय का समय जयपुर में 8 बजकर 24 मिनट का रहेगा लेकिन ध्यान रहें सुहागिन महिलाओं को नग्न आंखों से चांद को देखना बेहद अशुभ होता है. इसलिए सुहागिनें को घूंघट का पल्लू या फिर छलनी के जरिए चंद्रमा का दर्शन करें. इसके साथ-साथ सभी सुहागिन महिलाओं को विशेष ध्यान रखना है कि उन्हें अपने पति की छाया को जल के कलश में दिखाएं और उसके दर्शन जरूर करें.