जयपुर. देश में किसान आंदोलन चल रहा है, इसमें पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के किसान भी भाग ले रहे हैं, लेकिन राजस्थान से जितनी बड़ी तादाद में किसान इस आंदोलन में जाने चाहिए थे, उतने नहीं पहुंचे हैं. साथ ही प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का विरोध भी इसके खिलाफ ना के बराबर दिख रहा है. ऐसे में अब राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा खुद किसानों को इन बिलों को लेकर जानकारी देंगे. इसके लिए डोटासरा ने उन दो जिलों श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ को चुना है, जिसे राजस्थान की किसान बेल्ट कहा जाता है.
यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने Tweet कर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार ने आम जनता के साथ किया विश्वासघात
किसान केंद्र सरकार से नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी नए कृषि कानून के विरोध में किसानों से दो दिवसीय चर्चा करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 6 और 7 दिसंबर को हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किसानों से संवाद करके कृषि कानून की खामियों को उजागर करेंगे.
यह भी पढ़ें: राजस्थान : जलदाय मंत्री के गृह क्षेत्र में पानी की समस्या, ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
साथ ही काले कानून से किसानों को होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देंगे. हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के दौरे के दौरान डोटासरा रास्ते में हरसावा ,फतेहपुर, रतनगढ़, सरदारशहर, सूरतगढ़, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ ,रावतसर एवं पल्लू में अलग-अलग जगह किसानों से मुलाकात करेंगे.