जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में 73 वर्षीय बुजुर्ग को पहली पत्नी की मौत हो जाने के बाद दूसरी शादी करना काफी महंगा साबित हुआ और दूसरी पत्नी शादी के 3 महीने बाद घर से नकदी और जेवरात समेटकर फरार हो गई (Bride runs away with valuables). मार्च 2022 में लुटेरी दुल्हन के फरार होने के बाद बुजुर्ग अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने और पुलिस के अधिकारियों के चक्कर काटता रहा लेकिन कहीं भी उसकी सुनवाई नहीं हुई.
अंत में बुजुर्ग ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और न्यायालय अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट कम 7, जयपुर महानगर के निर्देश पर बाजाज नगर थाने में बुधवार रात मुकदमा दर्ज किया गया (Jaipur Run Away Bride). बुजुर्ग एक रिटायर्ड अधिकारी बताया जा रहा है, जिसके दो बेटे व पोते-पोतियां हैं. बुजुर्गों का एक बेटा अमेरिका में निवास करता है तो वही दूसरा बेटा दिल्ली में रेलवे में कार्यरत है.
शादी के 5 दिन बाद बदले तेवर: प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी विशंभर दयाल ने बताया कि बरकत नगर निवासी 73 वर्षीय रामधन बैरवा की पहली पत्नी का जून 2021 में निधन हो गया. इसके बाद रामधन ने सुमन नामक एक विधवा से दिसंबर 2021 में आर्य समाज में साधारण तरीके से दूसरा विवाह कर लिया. विवाह के 5 दिन बाद ही सुमन का व्यवहार बदल गया और उसने बुजुर्ग को ब्लैकमेल करते हुए मकान का आधा हिस्सा उसके नाम करने और फ्लैट दिलाने की मांग कर डाली. इसके साथ ही 20 हजार रुपए प्रतिमाह खर्चे की भी डिमांड की. धमकी के साथ कि अगर उसकी बातों पर गौर नहीं किया गया तो वो बुजुर्ग के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा जेल भिजवा देगी.
और चलती बनी दुल्हनिया: आरोपी महिला मकान की पहली मंजिल पर रह रही बुजुर्ग की बहू और उसके पोते-पोतियों से भी बुजुर्ग को बात नहीं करने देती थी. कथित तौर पर वो बुजुर्ग के साथ गाली गलौज और मारपीट भी किया करती थी. शादी के 3 महीने बाद मार्च 2022 में सुमन बुजुर्ग से झगड़ा कर और आधा मकान अपने नाम कराने की बात कह सामान समेट घर से चली गई (Bride runs away with valuables).
अलमारी देखी तो उड़े होश: सुमन के जाने के बाद जब बुजुर्ग ने अलमारी संभाली तो पता चला कि अलमारी में रखे लाखों रुपए के जेवर और तकरीबन 2 लाख रुपए की नकदी गायब है. इस पर जब बुजुर्ग ने सुमन को फोन किया तो सुमन ने बुजुर्ग को फोन पर ही धमकाना शुरू कर दिया और आधा मकान उसके नाम करने व फ्लैट दिलाने की बात कहने लगी. इससे परेशान होकर बुजुर्ग बजाज नगर थाने पहुंचा लेकिन वहां पर उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई. इसके बाद बुजुर्ग ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट की दखलंदाजी के बाद अब जाकर बुजुर्ग का मुकदमा बजाज नगर थाने में दर्ज किया गया है. फ़िलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सुमन की तलाश करना शुरू किया है.