जयपुर. शहर में मुख्य सड़कों पर यातायात दबाव बढ़ रहा है. जिस कारण यातायात आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है. साथ ही मुख्य सड़कों पर भी स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण कर लिए गए हैं. जिससे भी यातायात समस्या उत्पन्न हो रही है. आमजन को सुगम और सुरक्षित यातायात उपलब्ध करवाने के लिए जेडीए ने मंगलवार को नगर निगम के साथ संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए 22 गोदाम पुलिया से लेकर 200 फीट बाईपास अजमेर रोड तक सड़क के दोनों तरफ किए गए 400 स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया.
जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने जोन 4 के क्षेत्राधिकार में जगतपुरा रोड पर गैर अनुमोदित योजना सिद्धार्थनगर में सेटबैक और बायलॉज का उल्लंघन कर बनाए गए, 5 मंजिला अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील किया.
निर्माणकर्ता को जेडीए एक्ट की धारा 32, 33 के तहत पहले भी नोटिस देकर अवैध निर्माण रुकवाया गया था. वहीं मंगलवार को कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग के प्रवेश द्वार पर ईटों की दीवार चुनवाकर जेडीए एक्ट की धारा 34(क) में अवैध बिल्डिंग को सील किया गया.इसके अलावा आगरा रोड पर ग्राम विजयपुरा में करीब 5 बीघा भूमि, ग्राम आंकेड़ा डूंगर अखेपुरा में करीब 6 बीघा भूमि और ग्राम चौमूं में 6 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया.
निजी खातेदारी भूमि पर अलग-अलग नाम से कॉलोनी बसाने के लिए ग्रेवल सड़कें, बाउंड्री वॉल और अन्य अवैध निर्माण किए गए थे. जिन्हें ध्वस्त किया गया. साथ ही कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित करने के चलते निजी खातेदारों के खिलाफ धारा 175 राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए, नोटिस जारी किए गए. साथ ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का नियमानुसार खर्चा वसूली के लिए भी सहकारिता रजिस्ट्रार को लिखा गया. इसके अलावा दो अन्य स्थानों पर करीब एक बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया.
पढ़ें- अजमेर के युवक के साथ विदेश में धोखाधड़ी, सुपरवाइजर की जगह मजदूर बनाकर किया शोषण
वहीं प्राधिकरण की ओर से आगामी शनिवार को चौमूं पुलिया सर्किल से वीकेआई रोड नंबर 14 तक सीकर रोड पर किए गए स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण को विशेष अभियान के तहत कार्रवाई कर हटाया जाएगा.