ETV Bharat / city

सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक के लिए एडवाइजरी जारी करेगा कलेक्ट्रेट, जगरूप सिंह यादव ने दिए निर्देश - जयपुर न्यूज

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में अब सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं होगा, इसके अलावा जिला स्तरीय अन्य कार्यालयों के लिए भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए एडवाइजरी जारी की जाएगी. यह निर्णय शुक्रवार को जयपुर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक में लिया है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 11:16 PM IST

जयपुर. शुक्रवार को जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने पर्यावरण समिति की बैठक ली. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान में एनसीआर में वायु प्रदूषण होने से जयपुर और अजमेर में भी प्रदूषण अपने चरम पर है और लोगों को इससे बचने के उपायों के बारे में जागरूकता लाने की आवश्यकता है.

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में नहीं होगा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग

खासकर श्वास रोगियों को बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी जानी चाहिए. उन्होंने चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि को मौसम एवं प्रदूषण के कारण बढ़े श्वास रोगियों की संख्या का आंकड़ा जुटाकर पेश करने के निर्देश दिए हैं.

यादव ने निर्देशित किया कि दीपावली के बाद से ही वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है. शादियों का सीजन भी जारी है, ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक समारोह में आतिशबाजी के उपयोग एवं अनुमति के संबंध में जारी एडवाइजरी के संबंध में पुलिस कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से की गई कार्रवाई की रिपोर्ट ली जाए. चिकित्सा विभाग को वर्तमान में विद्यमान हाई एयर पॉल्यूशन इंडेक्स के कारण श्वास रोगियों को हो रही परेशानी के आंकड़े जुटाने और प्रदूषण से बचाव के बारे में जागरूकता लाने के निर्देश दिए.

पढ़ें- पुनर्गठन के बाद 48 नई पंचायत समितियां और 1264 पंचायतें...मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी, अधिसूचना का इंतजार

यादव ने बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और परिवहन विभाग के प्रतिनिधि के बिना सूचना गैरहाजिर रहने को गंभीरता से लिया. इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक के वैकल्पिक साधनों पर भी विचार किया गया. बैठक में तय किया गया कि जिला प्रशासन में होने वाली बैठकों में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं किया जाएगा.जिले में स्थित अन्य विभागों के लिए भी एडवाइजरी जारी की जाए. साथ ही सरकारी कार्यालय में पौधारोपण, प्रत्येक पौधे की जिम्मेदारी सुनिश्चित करन, खनन प्रभावित क्षेत्रों में पौधारोपण करने के संबंध में आदि कई विषयों पर विचार-विमर्श किया गया.

पढे़ं- जालोर : निकाय चुनावों के चलते जालोर और भीनमाल में सूखा दिवस घोषित

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान ने खनन लीज खत्म होने के बाद लीज प्राप्तकर्ता द्वारा खनन से बने गड्ढों को छोड़े जाने पर लीज होल्डर को खनन विभाग द्वारा नोटिस दिए जाने की जरूरत बताई.

उन्होंने वन विभाग को ऐसे मामले खनन विभाग को सौंपने को कहा. खनन प्रभावित ऐसी भूमि पर खनन यूनियनों द्वारा पौधारोपण करवाने के लिए खनन विभाग के प्रतिनिधि द्वारा समिति को आश्वस्त किया गया. बैठक में वन विभाग, खान विभाग, शिक्षा, चिकित्सा संबंधित अन्य विभागों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.

जयपुर. शुक्रवार को जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने पर्यावरण समिति की बैठक ली. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान में एनसीआर में वायु प्रदूषण होने से जयपुर और अजमेर में भी प्रदूषण अपने चरम पर है और लोगों को इससे बचने के उपायों के बारे में जागरूकता लाने की आवश्यकता है.

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में नहीं होगा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग

खासकर श्वास रोगियों को बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी जानी चाहिए. उन्होंने चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि को मौसम एवं प्रदूषण के कारण बढ़े श्वास रोगियों की संख्या का आंकड़ा जुटाकर पेश करने के निर्देश दिए हैं.

यादव ने निर्देशित किया कि दीपावली के बाद से ही वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है. शादियों का सीजन भी जारी है, ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक समारोह में आतिशबाजी के उपयोग एवं अनुमति के संबंध में जारी एडवाइजरी के संबंध में पुलिस कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से की गई कार्रवाई की रिपोर्ट ली जाए. चिकित्सा विभाग को वर्तमान में विद्यमान हाई एयर पॉल्यूशन इंडेक्स के कारण श्वास रोगियों को हो रही परेशानी के आंकड़े जुटाने और प्रदूषण से बचाव के बारे में जागरूकता लाने के निर्देश दिए.

पढ़ें- पुनर्गठन के बाद 48 नई पंचायत समितियां और 1264 पंचायतें...मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी, अधिसूचना का इंतजार

यादव ने बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और परिवहन विभाग के प्रतिनिधि के बिना सूचना गैरहाजिर रहने को गंभीरता से लिया. इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक के वैकल्पिक साधनों पर भी विचार किया गया. बैठक में तय किया गया कि जिला प्रशासन में होने वाली बैठकों में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं किया जाएगा.जिले में स्थित अन्य विभागों के लिए भी एडवाइजरी जारी की जाए. साथ ही सरकारी कार्यालय में पौधारोपण, प्रत्येक पौधे की जिम्मेदारी सुनिश्चित करन, खनन प्रभावित क्षेत्रों में पौधारोपण करने के संबंध में आदि कई विषयों पर विचार-विमर्श किया गया.

पढे़ं- जालोर : निकाय चुनावों के चलते जालोर और भीनमाल में सूखा दिवस घोषित

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान ने खनन लीज खत्म होने के बाद लीज प्राप्तकर्ता द्वारा खनन से बने गड्ढों को छोड़े जाने पर लीज होल्डर को खनन विभाग द्वारा नोटिस दिए जाने की जरूरत बताई.

उन्होंने वन विभाग को ऐसे मामले खनन विभाग को सौंपने को कहा. खनन प्रभावित ऐसी भूमि पर खनन यूनियनों द्वारा पौधारोपण करवाने के लिए खनन विभाग के प्रतिनिधि द्वारा समिति को आश्वस्त किया गया. बैठक में वन विभाग, खान विभाग, शिक्षा, चिकित्सा संबंधित अन्य विभागों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.

Intro:जयपुर। जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में अब सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं होगा इसके अलावा जिला स्तरीय अन्य कार्यालयों के लिए भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए एडवाइजरी जारी की जाएगी। यह निर्णय शुक्रवार को जयपुर जिला कलेक्टर जागरूप सिंह यादव ने जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक में लिया।


Body:बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर जागरूप सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान में वायु प्रदूषण एनसीआर में, उसकी वजह से जयपुर और अजमेर में अपने चरम पर है और लोगों को इससे बचने के उपायों के बारे में जागरूकता लाने की आवश्यकता है। खासकर श्वास रोगियों को बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी जानी चाहिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि को मौसम एवं प्रदूषण के कारण बढ़े श्वास रोगियों की संख्या का आंकड़ा जुटाकर पेश करने के निर्देश दिए।
यादव ने निर्देशित किया कि दीपावली के बाद से ही वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है शादियों का सीजन भी जारी है, ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक समारोह में आतिशबाजी के उपयोग एवं अनुमति के संबंध में जारी एडवाइजरी के संबंध में पुलिस कमिश्नर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से की गई कार्यवाही की रिपोर्ट ली जाए। चिकित्सा विभाग को वर्तमान में विद्यमान हाई एयर पॉल्यूशन इंडेक्स के कारण श्वास रोगियों को हो रही परेशानी के आंकड़े जुटाने और प्रदूषण से बचाव के बारे में जागरूकता लाने के निर्देश दिए।
यादों ने बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और परिवहन विभाग के प्रतिनिधि के बिना सूचना गैरहाजिर रहने को गंभीरता से लिया। बैठक में सिंगल के प्लास्टिक के वैकल्पिक साधनों पर विचार किया गया। बैठक में तय किया गया कि जिला प्रशासन में होने वाली बैठकों में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं किया जाएगा जिले में स्थित अन्य विभागों के लिए भी एडवाइजरी जारी की जाए। बैठक में सरकारी कार्यालय में पौधारोपण, प्रत्येक पौधे की जिम्मेदारी सुनिश्चित करन, खनन प्रभावित क्षेत्रों में पौधारोपण करने के संबंध में आदि कई विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान ने खनन लीज खत्म होने के बाद लीज प्राप्तकर्ता द्वारा खनन से बने गड्ढों को छोड़े जाने पर लीज होल्डर को खनन विभाग द्वारा नोटिस दिए जाने की जरूरत बताई। उन्होंने वन विभाग को ऐसे मामले खनन विभाग को सौंपने को कहा। खनन प्रभावित ऐसी भूमि पर खनन यूनियनों द्वारा पौधारोपण करवाने के लिए खनन विभाग के प्रतिनिधि द्वारा समिति को आश्वस्त किया गया। बैठक में वन विभाग, खान विभाग, शिक्षा, चिकित्सा संबंधित अन्य विभागों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

बाईट जिला कलेक्टर जागरूप सिंह यादव


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.