जयपुर. प्रशासनिक पद पर कार्यरत अधिकारियों के दूसरे पहलू भी होते हैं. शनिवार को इन्हीं पहलुओं को जानने के लिए 'द लिटरेचर ऑफ लाइफ थार' की शुरुआत की गई, जिसमें अंशु हर्ष ने जयपुर कलेक्टर जगरूप सिंह यादव से उनके व्यक्तित्व, सामाजिक और प्रशासनिक जीवन से जुड़े अनछुए पहलुओं को टटोला.
इससे पहले जगरूप सिंह यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि फिलहाल वे सेवा प्रदाता की भूमिका निभा रहे हैं. समाज के लिए उन्होंने एनजीओ भी चला रखे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैन इज सोशल एनिमल और सोशल एनिमल से आगे उसमें कहीं न कहीं पॉलीटिकल एनिमल भी आता है.
यह भी पढ़ेंः रेजिडेंट डॉक्टर आत्महत्या मामले में सीनियर डॉक्टर्स पर गंभीर आरोप
ऐसे में राजनीतिक क्षेत्र में उतरने का अवसर मिला तो तत्समय सोचा जाएगा. वहीं आम जनता के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हर इंसान के पास दिल और दिमाग दोनों होता है. लेकिन हर कोई खुद को रोबोट बनाना चाहता है. इस दौरान जगरूप सिंह यादव ने अपने जीवन सफर को भी आम जनता के साथ साझा किया. साथ ही हरिवंश राय बच्चन, गालिब और साहिर लुधियानवी की पंक्तियों से भी संवाद कार्यक्रम को सजाया.