जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र और जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा का आज जन्मदिन है. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते राज्यपाल इस बार अपना जन्मदिन नहीं मना रहे है, लेकिन उन्हें बुधवार अलसुबह से ही शुभकामनाएं देने वालों का दौर जारी है. वहीं, जयपुर शहर सांसद अपना जन्मदिन तो मना रहे हैं, लेकिन मानव कल्याण दिवस के रूप में. इसके लिए बुधवार को जयपुर के 41 स्थानों पर रक्तदान शिविर भी लगाया जा रहा है.
रक्तदान शिविर जयपुर संसदीय क्षेत्र के लगभग सभी इलाकों में लगाया गया है और इस शिविर के जरिए करीब 5 हजार यूनिट ब्लड एकत्रित किए जाने का लक्ष्य भी है. भांकरोटा के मुकुंदपुरा लगाए गए रक्तदान शिविर सहित शहर के अन्य रक्तदान शिविरों में भी सांसद बोहरा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और वहां रक्तदान कर रहे लोगों की हौसला अफजाई भी की.
पढ़ेंः राजस्थान सरकार ने जारी की Unlock 2.0 की गाइडलाइन, स्कूल-कॉलेज 31 जुलाई तक रहेंगे बंद
इस दौरान भांकरोटा के रक्तदान शिविर में बीजेपी नेता भंवर लाल लील के साथ बोहरा ने रक्तदाताओं का सम्मान भी किया और उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया. ब्लड डोनेशन कैंप में एकत्रित होने वाले रक्त को जरूरतमंद रोगियों को मुहैया कराया जाएगा.
सतीश पूनिया और बोहरा ने किया पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ...
वहीं, बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और सांसद रामचरण बोहरा ने श्याम नगर में रोटरी क्लब की ओर से शुरू किए गए पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया. यहां पूनिया और बोहरा ने पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की.
पढ़ेंः कोरोना से जंग: लोगों को जागरूक करने के लिए नागौर में प्रदर्शनी का आगाज
रोटरी क्लब की ओर से मानसून के दौरान पूरे प्रदेश में करीब 1 लाख पौधे लगाए जाने का संकल्प लिया गया है. वहीं सांसद रामचरण बोहरा ने बताया कि आगामी दिनों में बीजेपी की ओर से भी जयपुर शहर में पौधरोपण कार्यक्रम शुरू कर शहर को पर्यावरण की दृष्टि से हरा-भरा बनाया जाएगा.