जयपुर. राजधानी की आदर्श नगर थाना पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में कार लूटने वाली एक गैंग का पर्दाफाश किया है. कार को लेकर भागने वाले 3 आरोपियों को आदर्श नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई कार को भी बरामद कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में भरतपुर निवासी सोरण, अलवर निवासी निरंजन सिंह, भरतपुर निवासी हरकेश और जयपुर निवासी रवि उर्फ लाला को गिरफ्तार किया है. बदमाश चोरी की गई कार को बेचने की फिराक में थे, लेकिन बेचने से पहले ही पुलिस को मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई.
आदर्श नगर थाना एसएचओ अरुण कुमार ने बताया कि 1 नवंबर को आदर्श नगर इलाके के गोविंद मार्ग पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाश कार चालक को धक्का मारकर कार लेकर भाग गए थे. सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की पहचान हुई. इसके बाद तीनों आरोपी कार को बेचने के लिए चौथे आरोपी हरकेश के पास जा रहे थे. जिसकी सूचना पुलिस को मुखबिर से लगी.
पढ़ेः वसुंधरा सरकार ने बिना किसी की राय लिए, चुनावी फायदे के लिए कर दिया था टोल टैक्स फ्री : गहलोत
पुलिस ने तुरंत पहुंचकर तीन आरोपियों को दबोच लिया. तीनों ही वाहन चोर काफी शातिर है. इसके साथ ही एक आरोपी हरकेश को भी गिरफ्तार किया है. मुकेश नाम का आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों का काफी अपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है. जिनसे पूछताछ की जा रही है और भी कई वारदातों का खुलासा होने की आशंका जताई जा रही है.