जयपुर. नगर निगम चुनाव में जीते हुए प्रत्याशियों की BJP ने प्रशिक्षण वर्ग के नाम पर बाड़ेबंदी कर रखी है और इनमें कई महिलाएं भी इस बार जीत कर आई हैं, लेकिन आज महिलाओं का करवा चौथ का व्रत है और इसी बाड़ाबंदी के भीतर भाजपा की नवनिर्वाचित महिला पार्षदों ने धार्मिक-रीति रिवाज के अनुसार ही करवा चौथ कर रही हैं.
जयपुर नगर निगम हेरिटेज की भाजपा से जुड़ी महिला पार्षद प्रशिक्षण के लिए होटल में बंद है. ऐसे में पार्टी के लिए ये अपना कर्तव्य निभा ही रही हैं, लेकिन एक महिला होने के नाते अपना पत्नी धर्म भी नहीं भूली हैं. होटल में बंद इन महिला पार्षदों ने प्रशिक्षण स्थल अजमेर रोड स्थित होटल जॉन पैलेस में धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार हाथों में मेहंदी भी लगाई और लाल और पीले वस्त्र भी पहने.
साथ ही सोलह सिंगार करने के साथ ही इन महिलाओं ने धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार करवा चौथ की कहानी भी सुनी और पूजन भी किया. बुधवार को इन महिलाओं ने दिनभर करवा चौथ का व्रत रखा और रात को चांद को अर्घ देकर अपना व्रत खोलेगी. ना केवल जयपुर नगर निगम हेरिटेज से जुड़ी भाजपा की नवनिर्वाचित महिला पार्षदों ने बल्कि जयपुर नगर निगम ग्रेटर की बीजेपी की नवनिर्वाचित पार्षदों ने भी प्रशिक्षण वर्ग स्थल के एक होटल में करवा चौथ की कहानी सुनी.
गौरतलब है कि बीजेपी ने जयपुर नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर के अपने प्रत्याशियों की प्रशिक्षण वर्ग के नाम पर बाड़ाबंदी की हुई है. यह बाड़ाबंदी महापौर चुनाव तक जारी रहेगी.