ETV Bharat / city

कृषि बिल को लेकर किसानों को जागरूक करेगी भाजपा, कल से 10 अक्टूबर तक चलाएगी अभियान - Ramlal Sharma Press conference

केंद्रीय कृषि बिल के बारे में किसानों को जागरूक करने के लिए भाजपा की ओर से 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक अभियान चलाया जाएगा. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि 9 और 10 अक्टूबर को प्रदेशभर के किसानों को बीजेपी की ओर से करीब 25 से 30 लाख पत्रक वितरित किए जाएंगे.

BJP will make farmers aware
किसानों को जागरूक करेगी भाजपा
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 8:32 PM IST

जयपुर. केंद्रीय कृषि बिल को लेकर चल रही सियासत के बीच अब भाजपा 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक जागरूकता अभियान चलाएगी. इसके तहत 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक प्रदेश के प्रमुख भाजपा नेता और पदाधिकारी फेसबुक लाइव के जरिए किसानों को जागरूक करेंगे. वहीं उसके बाद विभिन्न चरणों में ग्रामीण इलाकों में किसान चौपाल लगाई जाएगी जबकि 9 और 10 अक्टूबर को प्रदेशभर के किसानों को बीजेपी की ओर से करीब 25 से 30 लाख पत्रक वितरित किए जाएंगे. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने यह जानकारी दी.

किसानों को जागरूक करेगी भाजपा

राज्यपाल को दिए कांग्रेस के ज्ञापन पर उठाए सवाल
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में रामलाल शर्मा ने कहा कि जो ज्ञापन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने राज्यपाल को सौंपा. उसमें लिखा है कि राहुल गांधी की ओर से स्थापित उचित मुआवजा पाने का अधिकार को मौजूदा कानून के तहत खत्म कर दिया गया है. रामलाल शर्मा ने कहा कानून या तो संसद बनाता है या विधानसभा बनाती है, फिर यह कौन सा कानून है जो राहुल गांधी ने बना दिया.

यह भी पढ़ें: कृषि कानूनों की जगह प्रदेश में अलग कृषि अध्यादेश लाने की तैयारी, सोनिया गांधी ने दिए निर्देश

शर्मा ने कहा कि ज्ञापन में यह भी लिखा है कि एफसीआई क्या 155 करोड़ किसानों की फसल खरीदेगा, तो यह कहना चाहूंगा कि देश की आबादी ही 155 करोड़ नहीं है तो किसान इतने कहां होंगे. रामलाल शर्मा ने कहा इस ज्ञापन की गंभीरता से कांग्रेस के इरादों का पता चल सकता है.

इस तरह चलेगा फेसबुक से जुड़ा अभियान
मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष माधवराव चौधरी ने प्रेस वार्ता में बताया कि 30 सितंबर बुधवार को फेसबुक लाइव के जरिए सुबह 9 बजे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया अभियान की शुरुआत करेंगे जबकि 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे प्रदेश से आने वाले तीनों केंद्रीय मंत्री और फिर प्रदेश के पदाधिकारी फेसबुक लाइव के माध्यम से इन बिलों के बारे में जानकारी देंगे. इसी तरह गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को सांसद पूर्व सांसद मोर्चा अध्यक्ष और 3 अक्टूबर को विधायक पूर्व विधायक जिला अध्यक्ष और पूर्व जिला अध्यक्ष के साथ ही जिलों से जुड़े पदाधिकारी फेसबुक लाइव के जरिए मौजूदा नए कानूनों की जानकारी देंगे.

जयपुर. केंद्रीय कृषि बिल को लेकर चल रही सियासत के बीच अब भाजपा 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक जागरूकता अभियान चलाएगी. इसके तहत 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक प्रदेश के प्रमुख भाजपा नेता और पदाधिकारी फेसबुक लाइव के जरिए किसानों को जागरूक करेंगे. वहीं उसके बाद विभिन्न चरणों में ग्रामीण इलाकों में किसान चौपाल लगाई जाएगी जबकि 9 और 10 अक्टूबर को प्रदेशभर के किसानों को बीजेपी की ओर से करीब 25 से 30 लाख पत्रक वितरित किए जाएंगे. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने यह जानकारी दी.

किसानों को जागरूक करेगी भाजपा

राज्यपाल को दिए कांग्रेस के ज्ञापन पर उठाए सवाल
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में रामलाल शर्मा ने कहा कि जो ज्ञापन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने राज्यपाल को सौंपा. उसमें लिखा है कि राहुल गांधी की ओर से स्थापित उचित मुआवजा पाने का अधिकार को मौजूदा कानून के तहत खत्म कर दिया गया है. रामलाल शर्मा ने कहा कानून या तो संसद बनाता है या विधानसभा बनाती है, फिर यह कौन सा कानून है जो राहुल गांधी ने बना दिया.

यह भी पढ़ें: कृषि कानूनों की जगह प्रदेश में अलग कृषि अध्यादेश लाने की तैयारी, सोनिया गांधी ने दिए निर्देश

शर्मा ने कहा कि ज्ञापन में यह भी लिखा है कि एफसीआई क्या 155 करोड़ किसानों की फसल खरीदेगा, तो यह कहना चाहूंगा कि देश की आबादी ही 155 करोड़ नहीं है तो किसान इतने कहां होंगे. रामलाल शर्मा ने कहा इस ज्ञापन की गंभीरता से कांग्रेस के इरादों का पता चल सकता है.

इस तरह चलेगा फेसबुक से जुड़ा अभियान
मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष माधवराव चौधरी ने प्रेस वार्ता में बताया कि 30 सितंबर बुधवार को फेसबुक लाइव के जरिए सुबह 9 बजे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया अभियान की शुरुआत करेंगे जबकि 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे प्रदेश से आने वाले तीनों केंद्रीय मंत्री और फिर प्रदेश के पदाधिकारी फेसबुक लाइव के माध्यम से इन बिलों के बारे में जानकारी देंगे. इसी तरह गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को सांसद पूर्व सांसद मोर्चा अध्यक्ष और 3 अक्टूबर को विधायक पूर्व विधायक जिला अध्यक्ष और पूर्व जिला अध्यक्ष के साथ ही जिलों से जुड़े पदाधिकारी फेसबुक लाइव के जरिए मौजूदा नए कानूनों की जानकारी देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.