जयपुर. तेहरान से चीन जा रही एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में बम की सूचना से जयपुर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. सोमवार सुबह एटीसी को तेहरान की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और तत्काल एयरपोर्ट प्रशासन की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट हो गई. जयपुर पुलिस के आला अधिकारी और जवान भी मौके पर पहुंचे. एयरपोर्ट पर बम की सूचना मिलने पर यात्रियों में भी अफरा तफरी का माहौल हो गया.
सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट: जानकारी के मुताबिक तेहरान की फ्लाइट की जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग होने की सूचना पर हाई अलर्ट किया गया. जयपुर एयरपोर्ट एटीसी को फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां और एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया. एयरपोर्ट प्रशासन ने तेहरान से चाइना जा रही अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग होने का अंदेशा लगाते हुए सुरक्षा की दृष्टि से तमाम प्रबंध किए.
एयरपोर्ट पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को देखकर यात्रियों में भी दहशत का माहौल हो गया. देखते ही देखते फ्लाइट में बम होने की सूचना यात्रियों में फैल गई. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट पर चप्पे-चप्पे पर जवानों को तैनात किया. एयरपोर्ट के बाहर और अंदर सुरक्षाकर्मियों का पहरा बढ़ा दिया गया.
पढ़ें: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, जयपुर एयरपोर्ट से शुरू से होगी 4 नई इंटरनेशनल फ्लाइटें
कुछ समय बाद फ्लाइट के जयपुर एयरपोर्ट नहीं आने की सूचना से जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने राहत की सांस ली. फ्लाइट ईरान से चीन पहुंच चुकी है. फ्लाइट के जयपुर एयरपोर्ट लैंडिंग नहीं होने की जानकारी एयरपोर्ट पर दी गई. फ्लाइट के चीन पहुंचने के बाद सुरक्षा एजेंसियों और एयरपोर्ट प्रशासन ने राहत की सांस ली.