जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम (Jaipur ACB Action) ने सोमवार को कनकपुरा चौकी पर आरपीएफ चौकी प्रभारी को गिरफ्तार किया है. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की जयपुर इकाई ने सोमवार को आरपीएफ सब इंस्पेक्टर सुनिल कुमार को 5 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार (RPF sub inspector arrested in jaipur) किया है. आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च किया जा रहा है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी के मुताबिक एसीबी की जयपुर इकाई (Jaipur ACB Action) को परिवादी ने शिकायत दी थी. परिवादी ने शिकायत में कहा था कि चोरी के प्रकरण में उसे गिरफ्तार नहीं करने की एवज में कनकपुरा चौकी प्रभारी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने 20 हजार रुपए की मांग की.
शिकायत मिलने के बाद एसीबी एसआईडब्ल्यू जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव नैन की ओर से शिकायत का सत्यापन किया गया. सत्यापन करने के बाद सोमवार को पुलिस निरीक्षक चित्रगुप्त महावर और उनकी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी की टीम ने कार्रवाई (Jaipur ACB Action) करते हुए आरपीएफ एसआई सुनील कुमार को परिवादी से 5 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम जांच की जाएगी.
बीएल सोनी ने लोगों से की अपील
वहीं, एसीबी डीजी बीएल सोनी ने लोगों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9413502834 पर संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी.