जयपुर. कोटखावदा एसएचओ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ है. एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए कोटखावदा थाना अधिकारी को ₹50000 की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने और रिमांड में नहीं लेने की रियायत देने की एवज में रिश्वत राशि मांगी थी. एसीबी की टीम ने कोटखावदा थाना अधिकारी जगदीश तंवर को ट्रैप किया है.
एसीबी ने सोमवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला वर्ष 2018 के किडनैपिंग (Police taking bribe in Kidnapping case) से जुड़ा हुआ है. मामले में परिवादी को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है. परिवादी के अन्य तीन साथियों को गिरफ्तार नहीं करने और रिमांड में रियायत देने की एवज में थाना अधिकारी ने रिश्वत मांगी थी.
पढ़ें. झुंझुनू : पिलानी थाने का एएसआई 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
परिवादी की शिकायत का एसीबी ने सत्यापन करवाया जिसके बाद ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. एसीबी की कार्रवाई से पूरे थाने में हड़कंप मच गया. एसीबी की टीम अन्य स्टाफ की संलिप्तता को लेकर भी जांच-पड़ताल कर रही है. वहीं गिरफ्तार इंस्पेक्टर से भी पूछताछ की जा रही है. आरोपी इंस्पेक्टर के आवास को भी सर्च टीम खंगाल रही है. इंस्पेक्टर के बैंक खातों को भी खंगाला जाएगा. एसीबी की टीम ने रिश्वत राशि बरामद कर ली है. टीम मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.