जयपुर. प्रदेश की विभिन्न सेंट्रल जेल और उप कारागार में बंद बदमाशों द्वारा मोबाइल के जरिए गैंग ऑपरेट करने और लोगों को धमकाकर रंगदारी मांगने के प्रकरण सामने आने के बाद राजस्थान एसओजी और जेल विभाग द्वारा एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
जेल विभाग और एसओजी द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत प्रदेश की 105 जेल और उप कारागार में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान अलग-अलग जेलों में बंद कैदियों के पास से 2 दर्जन से अधिक मोबाइल फोन, 1 दर्जन से अधिक सिम कार्ड, 4 ईयर फोन व डाटा केबल बरामद किए गए हैं.
ऑपरेशन फ्लश आउट के दौरान एसओजी और जेल विभाग द्वारा जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, अलवर, भरतपुर सहित विभिन्न केंद्रीय कारागृह उप कारागृह में चेकिंग की गई. इस दौरान 26 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड, 10 चार्जर, 7 ईयर फोन और डाटा केबल बरामद किए गए हैं.
इसके साथ ही भरतपुर सेंट्रल जेल से अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किए गए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के पास से भी एक मोबाइल फोन और 4 डाटा केबल बरामद किए गए हैं. राजस्थान एसओजी और जेल विभाग द्वारा चलाया जा रहा है ऑपरेशन फ्लश आउट 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा.
वहीं तलाशी अभियान के दौरान जेल से बरामद की गई प्रतिबंधित वस्तुओं के संबंध में स्थानीय थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है. इसके साथ ही जेल के ऐसे कर्मचारी व अधिकारी जिन की मिलीभगत उजागर होगी उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.