जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार लिक्विड गुड़ से भरा हुआ टैंकर मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के चलते चालक और परिचालक दोनों टैंकर की केबिन के अंदर ही फंस गए.
इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने केबिन के अंदर फंसे चालक और परिचालक को बाहर निकाला और उन्हें एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया. हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए चालक की रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं परिचालक का अस्पताल में इलाज जारी है. फिलहाल, दुर्घटना थाना पुलिस दक्षिण हादसे की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: पाली: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 1 युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
मानसरोवर थाना इलाके के मेट्रो स्टेशन तिराहे के पास तेज रफ्तार में होने के चलते लिक्विड गुड़ से भरा टैंकर मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर के पलटने से उसमें भरा लिक्विड गुड़ बीआरटीएस कॉरिडोर और श्याम नगर से मानसरोवर की तरफ आने वाली रोड पर फैल गया. हादसे की सूचना पर मानसरोवर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और यातायात को रुकवाया गया. इसके बाद मानसरोवर फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी को घटनास्थल पर भेजकर श्याम नगर से मानसरोवर की तरफ आने वाली सड़क पर फैले लिक्विड गुड़ पर पानी की बौछार कर उसे सड़क से साफ किया गया. इसके बाद क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को मौके से हटाकर सड़क किनारे खड़ा किया गया.
यह भी पढ़ें: अलवर हादसा : ट्रक के केबिन में आग लगने से झुलसे 4 बच्चों में से 3 की मौत
हादसे में टैंकर चालक की मौत हो गई तो वहीं परिचालक गंभीर रूप से घायल है. टैंकर कहां से आया था और कहां जा रहा था. फिलहाल, इसकी सूचना अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग सकी है. वहीं लॉकडाउन के चलते सड़क पर यातायात न के बराबर होने के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जिस स्थान पर हादसा घटित हुआ है. वहां आम दिनों में काफी ट्रैफिक रहता है. यदि यह हादसा ऐसे वक्त घटित होता, जब सड़कों पर वाहनों की काफी चहल-पहल रहती है तो टैंकर की चपेट में कई वाहन आते और फिर एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था.