जयपुर. राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को शून्यकाल के दौरान भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाहा ने अपने क्षेत्र में आने वाले धार्मिक स्थल मचकुंड धाम को केंद्र की श्रीकृष्ण सर्किट योजना से जोड़ने की मांग उठाई. निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षा की फीस कम कर स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने का मुद्दा उठाया.
कुशवाहा ने सदन में स्थगन के जरिए यह मसला उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश भर में स्वदेश दर्शन योजना के तहत श्री कृष्ण सर्किट पर काम कर रही है. कुशवाहा ने कहा कि उनके क्षेत्र में मचकुंड धाम है, जहां भगवान श्री कृष्ण जिनका एक नाम रणछोड़ भी है, उनसे जुड़े कई धार्मिक आयोजन हुए. ऐसे में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के जरिए उन्होंने इस क्षेत्र को श्रीकृष्ण सर्किट से जोड़ने की मांग की. खास बात यह रही कि उन्होंने स्थगन के जरिए जब मसला उठाया तो उसकी शुरुआत ही भगवान श्री कृष्ण के श्लोक 'ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः से की.
पढ़ें: सदन में गूंजा क्रेडिट कोऑपरेटिव घोटाले का मामला: CM बोले- कानून बनाने के लिए मैं तैयार हूं
बलजीत यादव ने रखी युवा बेरोजगारों की मांग...
शून्यकाल में स्थगन के जरिए निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने राज्य सरकार और राजस्थान से जुड़ी भर्तियों में प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता देने के लिए कानून बनाने की मांग उठाई. वहीं, कृषि और विद्युत विभाग में निकली भर्तियों की फीस अधिक होने की पीड़ा को भी उजागर किया और उसे कम करने की मांग की. यादव ने यह भी कहा कि 20 से अधिक ऐसे राज्य हैं, जहां पर इसके लिए कानून भी बनाया गया है, ताकि वो अपने प्रदेशों के युवाओं को ही रोजगार के ज्यादा अवसर दे सके. लेकिन, राजस्थान में अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया. बलजीत यादव ने प्रदेश सरकार से इस दिशा में जल्द से जल्द सकारात्मक कदम उठाने की मांग की, ताकि प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल सके.