जयपुर. राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ईश्वरचंद शर्मा का शनिवार को निधन हो गया. वे वर्तमान में वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के संरक्षक का दायित्व संभाल रहे थे. कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका उपचार चल रहा था. उनके निधन पर कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने शोक प्रकट किया है.
राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता बाबूलाल शर्मा ने बताया कि ईश्वरचंद शर्मा ने करीब 40 साल तक जलदाय विभाग में सेवाएं दी. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के हितों के लिए भी लगातार संघर्ष किया. कर्मचारियों की मांगों को लेकर उन्होंने 2015 में जयपुर के जल भवन स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय में आमरण अनशन किया था. तब तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हीं के प्रयासों से जलदाय विभाग के कर्मचारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला था.
उनका कहना है कि ईश्वरचंद शर्मा द्वारा कर्मचारियों के हितों के लिए किए गए प्रयासों को कर्मचारी हमेशा याद रखेंगे. वे 2019 में राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो गए. इसके बाद वे राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के संरक्षक और एकीकृत महासंघ के उपाध्यक्ष के तौर पर कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्ष करते रहे.
पढ़ें- सचिन पायलट ने ट्वीट कर सरकार और विधायक से कोरोना मरीज के लिए मांगी मदद, ऐसे बचाई जान
राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह यादव, महामंत्री अशोक भोमिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहनलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह शेखावत, मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह शेखावत, डिलीग के जिला अध्यक्ष विजय सिंह, जयपुर जिला अध्यक्ष भंवर पूनिया, महामंत्री बनवारी लाल सैनी ने भी ईश्वरचंद शर्मा के निधन पर शोक जताया है.