जयपुर. थानागाजी दुष्कर्म मामले में सरकार द्वारा संभागीय आयुक्त केसी वर्मा की अध्यक्षता में बनाई गई जांच कमेटी अब चार दिन बाद रिपोर्ट पेश करेगी. केसी वर्मा ने इसके लिए सोमवार को चार दिन का समय और मांगा है. यह रिपोर्ट सोमवार को गृह विभाग को सौंपनी थी, लेकिन केसी वर्मा का कहना है कि अभी रिपोर्ट में कुछ तथ्य और जुटाने हैं. इसके लिए सरकार से थोड़ा समय मांगा है.
गैंगरेप मामले में राज्य सरकार ने मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के नाम चिन्हित करने के लिए संभागीय आयुक्त को जांच सौंपी थी. जांच रिपोर्ट दिए जाने के बाद दोषी पुलिस अधिकारी, कर्मचारी के खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी. इससे पहले दलित संगठन संबंधित थाना इंचार्ज और एसपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग लगातार कर रहे हैं. लेकिन सरकार पुलिस अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ किसी भी तरीके की कार्रवाई करने से पहले एक बार अपने स्तर पर जांच रिपोर्ट तैयार करना चाहती है. ऐसे में केसी वर्मा की रिपोर्ट पुलिस अधिकारियों का भविष्य तय करेगी.
वहीं, गैंगरेप पीड़िता को सरकारी नौकरी देने को लेकर सरकार का प्रस्ताव भी फाइल में चल रहा है. प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद इसे परीक्षण के लिए विधि विभाग को भेजा गया था. विभागों से प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका कैबिनेट नोट बनाने की मंजूरी के लिए इसे फिर से सीएम के पास भेजा गया है. सीएम की मंजूरी मिलने के बाद इसका सरकुलेशन पारित करवाया जाएगा. संभावना है कि आज इसके आदेश जारी किया जा सकता है.
आपको बता दें कि थानागाजी गैंगरेप पीड़िता ने पुलिस में नौकरी करने की इच्छा जताई थी. जिसके बाद सरकारी स्तर पर पीड़िता को कांस्टेबल की नौकरी देने की फाइल तैयार की गई है. माना जा रहा है कि पीड़िता को उदयपुर संभाग में पोस्टिंग दी जा सकती है. हालांकि सरकुलेशन के आदेश जारी होने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी.