जयपुर. पृथ्वीराज नगर स्थित सेक्टर रोड में आ रही बाधाएं जल्द दूर होंगी. इसे लेकर बुधवार को जेडीसी गौरव गोयल ने पृथ्वीराज नगर जोन के अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही यहां न्यायालय में लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की.
बैठक में बताया गया कि पृथ्वीराज नगर दक्षिण स्थित 7 किलोमीटर लंबी गोपालपुरा बायपास को न्यू सांगानेर रोड से जोड़ने वाले 200 फीट सेक्टर रोड के 1 किलोमीटर क्षेत्र में सड़क के बीच आ रहे स्ट्रक्चर्स को हटाया जाना है. ये प्रकरण फिलहाल न्यायालय में लंबित है.
जिसे लेकर जेडीसी ने निर्देश दिए कि पृथ्वीराज नगर क्षेत्र की योजनाओं के भविष्य में लगाए जाने वाले शिविरों में 60 फीट और इससे चौड़ी सेक्टर सड़कों में स्ट्रक्चर होने की दशा में, रिकॉर्ड प्रस्तुत करने वाली गृह निर्माण सहकारी समितियों और विकास समितियों द्वारा स्ट्रक्चर हटाने के बाद ही योजनाओं के शिविर आयोजित किए जाएं. जेडीसी ने कहा कि ज्यादातर सेक्टर सड़कों के निर्माण की बाधाएं सकारात्मक प्रयासों और उचित पैरवी से दूर की जा सकती है.
पढ़ें- सितंबर के तीसरे सप्ताह में दौड़ेगी जयपुर मेट्रो, अब मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक होगा संचालन
इसके लिए पृथ्वीराज नगर के सभी उपायुक्तों और अधिशासी अभियंता को प्रयास करने की जरूरत है. जिससे सेक्टर सड़कों का निर्माण पूरा हो सके. उन्होंने इसके लिए नियमों और पूर्व में लिए गए फैसलों के अनुरूप स्ट्रक्चरकर्ता को मुआवजा और पुनर्वासित करने के निर्देश दिए.
बता दें कि पृथ्वीराज नगर क्षेत्र में 98 सेक्टर सड़के हैं. जिनमें 111 स्थानों पर मौके पर स्ट्रक्चर बने हुए हैं. और न्यायालय में सेक्टर सड़कों के विभिन्न प्रकरण विचाराधीन है.