जयपुर. राजधानी के इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में चल रहे भारतीय युवा संसद कार्यक्रम में सोमवार को वरिष्ठ पत्रकार कुशल लाली ने वर्तमान समय में मीडिया और सोशल मीडिया को लेकर अपने विचार वयक्त किए. साथ ही 33 बार 42 किलोमीटर की फुल मैराथन दौड़ने वाले एसबीआई फाउंडेशन के नेशनल प्रेसिडेंट निक्सन जोसफ ने मैराथन और युवाओं के लेकर चर्चा की.
सोशल मीडिया पर बोले कुशल लाली
कुशल ने सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ पर चर्चा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ के जरिये लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारी कम्युनिटी डिजिटल वर्ल्ड से इतनी जुड़ी हुई नहीं है और उनको ये पता नहीं होता कि फ़ोटो, वीडियों को कैसे तोड़ा मरोड़ा जाता है. देश में मोब लिंचिंग की घटनाएं भी सोशल मीडिया पर गलत वीडियो पेश करने से ही हो रही है. सोशल मीडिया पर गलत प्रचार के चलत ना सिर्फ लोगों को परेशानी हुई बल्कि लोकतंत्र को भी खतरा है.
ये पढ़ें: सत्ता और संगठन में बेहतर तालमेल का अब ख्याल रखेगी कांग्रेस की कॉर्डिनेशन कमेटी
मैराथन रनर निक्सन जोसफ युवाओं को लेकर की चर्चा
एसबीआई फाउंडेशन के नेशनल प्रेसिडेंट निक्सन जोसफ ने 33 बार 42 किलोमीटर की फुल मैराथन की है. मैराथन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि युवा को फिट रहने के लिए पर्यावरण के साथ जुड़ना होगा. वहीं, उन्होंने युवाओं से कहा कि कैरियर के मामले में युवाओं को अपने निर्णय खुद लेने चाहिए और अभिभावकों को उसमें उनकी मदद करनी चाहिए.