जयपुर. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जयपुर पुलिस मुख्यालय में डीजीपी एमएल लाठर ने ध्वजारोहण किया और उत्कृष्ट सेवा करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया. उन्होंने 5 पुलिस अधिकारियों को अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया. वहीं, 24 पुलिस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया (Police officers honoured on Independence day) गया.
डीजीपी एमएल लाठर ने आजादी के इस पर्व पर कहा कि हमें राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को बनाये रखने का संकल्प लेना है. उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की आजादी को बनाये रखने और उनके अधिकारों की रक्षा का दायित्व पुलिस का है. इस मौके पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्यों के लिए 5 पुलिस अधिकारियों को अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदक के साथ ही 24 पुलिस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क प्रदान कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में पुलिस मुख्यालय के आलाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर इस गांव में हाथी ने किया ध्वजारोहण, देखें वीडियो
अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित अधिकारी : महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय सुरेंद्र कुमार गुप्ता को अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान कर सम्मानित किया. गुप्ता वर्ष 2018 में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इस पद के लिए चयनित किये गये थे. उत्कृष्ट सेवा पदक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएम एवं एसओजी अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कारागार मालिनी अग्रवाल, महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज उमेश चंद्र दत्ता, पुलिस उपायुक्त दक्षिण पुलिस आयुक्तालय जयपुर योगेश गोयल सम्मानित हुए. अशोक राठौड़, मालिनी अग्रवाल और योगेश गोयल को वर्ष 2018 में और उमेश चंद्र दत्ता को भारत सरकार के गृह मंत्रलाय की ओर से वर्ष 2020 में चयनित किया गया. अशोक कुमार राठौड़ डीजीपी डिस्क से तीसरी बार सम्मानित किए गए.
ये 9 आईपीएस अधिकारी दूसरी बार हुए डीजीपी डिस्क से सम्मानित : महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा, अतिरिक्त महानिदेशक आर्म्ड बतालियन्स जंगा श्रीनिवास राव, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस टेलीकम्युनिकेशन एवं टेक्निकल एवं एससीआरबी सुनील दत्त, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण सचिन मित्तल, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस पुनर्गठन एवं नियम संजीब कुमार नार्जारी, महानिरीक्षक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भारत सरकार नई दिल्ली जोस मोहन, महानिरीक्षक पुलिस सतर्कता जय नारायण, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम पुलिस आयुक्तालय जयपुर अजय पाल लांबा और उपमहानिरीक्षक पुलिस सीआईडी सीबी जयपुर राहुल प्रकाश.
ये 14 पुलिस अधिकारी पहली बार डीजीपी डिस्क से सम्मानित : अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कम निदेशक पुलिस अकादमी जयपुर राजीव कुमार शर्मा, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस रेलवेज संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आयोजना आधुनिकीकरण एवं कल्याण गोविंद गुप्ता, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कार्मिक अनिल पालीवाल, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एसीबी द्वितीय दिनेश एमएन, महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज उमेश चंद्र दत्ता, महानिरीक्षक पुलिस आरपीए जयपुर नवज्योति गोगोई, महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय सुरेंद्र कुमार गुप्ता, उपमहानिरीक्षक पुलिस एटीएस अंशुमन भोमिया, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त तृतीय पुलिस आयुक्तालय जयपुर कैलाश चंद विश्नोई, उप महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी सीबी प्रीति चंद्रा, निदेशक इंटेलिजेंस ट्रेंनिंग एकेडमी जयपुर प्रीति जैन और कमांडेंट पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर डॉ. रामेश्वर सिंह.
जयपुर पुलिस कमिश्नर ने किया ध्वजारोहण : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने झंडारोहण किया. इस मौके पर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने परेड की सलामी भी ली. कार्यक्रम में एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा और एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कैलाश चंद्र विश्नोई सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने सभी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देकर मिठाई वितरित की.
पढ़ें: Independence Day 2022 सीएम गहलोत ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को किया नमन
सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन में स्वतंत्रता दिवस : जयपुर में आमेर के लालवास गांव स्थित सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन में स्वतंत्रता दिवस को उत्साह के साथ मनाया गया. कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया. कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने देश की आजादी के बारे में विस्तृत व्याख्यान के साथ देश की आंतरिक सुरक्षा और देश हित में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के सराहनीय कार्यों के लिये जवानों और अधिकारियों को शुभकामनाएं दी. स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष में रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन मुख्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता टीमों और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया.
सेवानिवृत रेलकर्मियों का भी सम्मान: जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय में स्वतन्त्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने ध्वजारोहण किया. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक झंडारोहण करके राष्ट्रगान गाने के बाद प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त की अगुवाई में महाप्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल की परेड का निरीक्षण किया. महाप्रबंधक ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में भारतीय रेलवे की ओर से 18 से 23 जुलाई तक आईकॉनिक वीक मनाया गया. जिसमें उत्तर पश्चिम रेलवे के 7 स्टेशनों पर भव्य आयोजन किये गए. महाप्रबंधक ने 75 वर्ष या अधिक आयु के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 2 सेवानिवृत रेलकर्मियों का भी सम्मान किया.