जयपुर. प्रदेश में हुई रीट परीक्षा (REET Exams 2021) चर्चाओं में बनी हुई है. पहले नकल गिरोह पकड़ने और पेपर लीक मामले को लेकर परीक्षा चर्चा का विषय बनी. अब रीट परीक्षा में पद बढ़ाकर 50 हजार करने को लेकर भी चर्चाओं में है.
दरअसल युवाओं ने रीट परीक्षा के पद 50000 करने को लेकर ट्विटर पर अभियान चलाया हुआ है. 'रीट के पद बढ़ाकर 50 हजार करो' हैशटैग राजस्थान में ट्विटर पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इस ट्रेंड पर अब तक 1.88 लाख से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं.
'रीट के पद बढ़ाकर 50,000 करो' ट्विटर पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. युवाओं का कहना है कि रीट परीक्षा लंबे समय बाद हुई है. इस बार सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के नामांकन में भी वृद्धि हुई है. इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग है कि बेरोजगार युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए रीट में पदों की संख्या 50,000 की जाए.
पढ़ें: बेरोजगारों के साथ यूपी पहुंचे उपेन यादव, मांगे मनवाने को प्रियंका-राहुल की रैलियों का करेंगे विरोध
युवाओं का कहना है कि स्कूलों में दिव्यांग बच्चों के लिए भी शिक्षकों की कमी चल रही है. सरकार विशेष शिक्षकों के पदों पर भर्ती नहीं कर रही. स्कूलों में दिव्यांगों के नामांकन में कमी आ रही है.
अभिभावक भी मांग कर रहे हैं कि प्रदेश में सरकारी स्कूलों के लिए 5 हजार विशेष शिक्षकों की भर्ती की जाए ताकि दिव्यांगों पढ़ने से वंचित न रहें. आपको बता दें कि हाल ही में प्रदेश में 31 हजार पदों के लिए रीट की परीक्षा हुई थी जिसका परिणाम भी जारी कर दिया है.