ETV Bharat / city

लंपी संक्रमण में राजस्थान नंबर वन, संक्रमित गायों का दूध पीने से बचें- केंद्रीय मंत्री रुपाला

राजस्थान में गायों में फैल रही लंपी बीमारी को देखते हुए केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला शनिवार को जयपुर (Purushottam Rupala in Jaipur) पहुंचे. उन्होंने कहा कि लंपी संक्रमण के मामले में राजस्थान नंबर वन हो चुका है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो गाय इस बीमारी से संक्रमित हैं उनका दूध पीने से लोगों को बचना चाहिए.

Purushottam Rupala advise to avoid drinking milk of infected cows
Purushottam Rupala advise to avoid drinking milk of infected cows
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 8:51 PM IST

जयपुर. गायों में फैल रहा लंपी राजस्थान में गायों के लिए मौत का दूसरा नाम बन गया है. यही कारण है कि पूरे देश में लंपी संक्रमण के मामले में राजस्थान नंबर 1 हो चुका है. गायों में फैली इस संक्रामक बीमारी को लेकर केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा कि देश में जिन पांच राज्यों पंजाब ,राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड और अंडमान निकोबार में इस बीमारी का असर है. उनमें राजस्थान सबसे अग्रणी राज्य बना हुआ है.

साथ ही मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने साफ कहा कि जो गाय इस बीमारी से संक्रमित हैं उनका दूध पीने से (Purushottam Rupala advise to avoid drinking milk of infected cows) लोगों को बचना चाहिए. ऐसी गायों को आइसोलेट कर देना चाहिए. आपको बता दें कि लंपी को लेकर केंद्रीय टीम के राजस्थान का दौरा करने के बाद शनिवार को केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला राजस्थान के दौरे पर रहे.

केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला

पढ़ें. Lumpy disease : मंत्री खाचरियावास पहुंचे हिंगोनिया गौशाला, संक्रमित गोवंशों की ली जानकारी

उन्होंने राजस्थान सचिवालय में पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया, गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया और अधिकारियों के साथ बैठक की. राजस्थान में इस बीमारी के बचाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए. केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने राज्य सरकार को इस बात पर भी ध्यान देने की जरूरत बताई कि अभी जो वैक्सीनेशन का एग्रेसिव काम चल रहा है. उसमें संक्रमण को देख रहे स्टाफ और सार संभाल करने वाले लोगों को भी सेनीटाइज का विशेष ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि संक्रमित पशु के लिए इस्तेमाल किए गए इंजेक्शन या अन्य साधन से दूसरे पशु में भी इसका खतरा हो सकता है. यही कारण है कि राजस्थान के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने केंद्र से एक टीम की डिमांड भी रखी है.

पढ़ें. Lumpy Disease: सरकारी अस्पताल में उपलब्ध नहीं गोट पॉक्स का टीका, दुगने दामों पर बिक रही एक वायल

गोटपॉक्स इस बीमारी की सही वैक्सीन हैः केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने साफ किया कि वैज्ञानिकों ने गोट में पाई जाने वाली बीमारी और गायों में लिंपी बीमारी को एक जैसा माना है.यही कारण है की गोट पॉक्स को इस बीमारी के लिए सही वैक्सीन माना गया है.

रुपाला ने कहा की यह वैक्सीन स्वस्थ पशुओं को लगाई जाने के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. इस वैक्सीन का पशुओं पर कोई साइड इफेक्ट नहीं है. पशुपालन मंत्री ने इस वैक्सीन को लेकर यह भी साफ किया की गोट पॉक्स को केवल स्वस्थ गायों में ही लगाया जाना चाहिए, जो संक्रमित गए हैं उनमें इस वैक्सीन का उपयोग नहीं होना चाहिए.

पढ़ें. Lumpy Disease : गोवंश को खिला रहे इम्यूनिटी बूस्टर रोटी...नीम-फिटकरी से नहलाते हैं

जानिए कितनी मात्रा में लगाये संक्रमित गाय को गोटपॉक्स वैक्सीनः पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने गायों को लिंपी रोग से बचने के लिए गोटपॉक्स वैक्सीन लगाने की तो एडवाइजरी जारी की ही है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह वैक्सीन स्वस्थ पशुओं में कितनी मात्रा में लगाई जाए. उन्होंने कहा की राजस्थान के 16 जिले इस बीमारी से ग्रसित हैं, लेकिन इनमें से 11 जिलों में ही यह संक्रमण ज्यादा फैला है. ऐसे में जिन 11 जिलों में संक्रमण ज्यादा है, वहां गायों को संक्रमण से बचाने के लिए 3 मिलीलीटर गोटपॉक्स वेटरनरी डॉक्टर के सहयोग से लगाई जाए. वहीं जहां यह संक्रमण कम फैला है वहां 1 मिलीलीटर गोटपॉक्स का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

वैक्सीन की राज्य सरकार ही करेगी खरीदः केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा की गायों में फैल रहे लिंपी संक्रमण से बचाव के लिए इस वैक्सीन की खरीद राज्य सरकार अपने स्तर पर करेगी, जो फ्री ऑफ कॉस्ट नहीं होगी. हालांकि आने वाले समय में भारत सरकार इसे किसी अन्य योजना के तहत सेट ऑफ कर सकती है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 8 करोड़ रुपए पहले से राज्य सरकार के पास ही हैं. आने वाले समय में जरूरत के अनुसार और फंड भी उपलब्ध करवाया जा सकता है.

जयपुर. गायों में फैल रहा लंपी राजस्थान में गायों के लिए मौत का दूसरा नाम बन गया है. यही कारण है कि पूरे देश में लंपी संक्रमण के मामले में राजस्थान नंबर 1 हो चुका है. गायों में फैली इस संक्रामक बीमारी को लेकर केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा कि देश में जिन पांच राज्यों पंजाब ,राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड और अंडमान निकोबार में इस बीमारी का असर है. उनमें राजस्थान सबसे अग्रणी राज्य बना हुआ है.

साथ ही मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने साफ कहा कि जो गाय इस बीमारी से संक्रमित हैं उनका दूध पीने से (Purushottam Rupala advise to avoid drinking milk of infected cows) लोगों को बचना चाहिए. ऐसी गायों को आइसोलेट कर देना चाहिए. आपको बता दें कि लंपी को लेकर केंद्रीय टीम के राजस्थान का दौरा करने के बाद शनिवार को केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला राजस्थान के दौरे पर रहे.

केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला

पढ़ें. Lumpy disease : मंत्री खाचरियावास पहुंचे हिंगोनिया गौशाला, संक्रमित गोवंशों की ली जानकारी

उन्होंने राजस्थान सचिवालय में पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया, गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया और अधिकारियों के साथ बैठक की. राजस्थान में इस बीमारी के बचाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए. केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने राज्य सरकार को इस बात पर भी ध्यान देने की जरूरत बताई कि अभी जो वैक्सीनेशन का एग्रेसिव काम चल रहा है. उसमें संक्रमण को देख रहे स्टाफ और सार संभाल करने वाले लोगों को भी सेनीटाइज का विशेष ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि संक्रमित पशु के लिए इस्तेमाल किए गए इंजेक्शन या अन्य साधन से दूसरे पशु में भी इसका खतरा हो सकता है. यही कारण है कि राजस्थान के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने केंद्र से एक टीम की डिमांड भी रखी है.

पढ़ें. Lumpy Disease: सरकारी अस्पताल में उपलब्ध नहीं गोट पॉक्स का टीका, दुगने दामों पर बिक रही एक वायल

गोटपॉक्स इस बीमारी की सही वैक्सीन हैः केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने साफ किया कि वैज्ञानिकों ने गोट में पाई जाने वाली बीमारी और गायों में लिंपी बीमारी को एक जैसा माना है.यही कारण है की गोट पॉक्स को इस बीमारी के लिए सही वैक्सीन माना गया है.

रुपाला ने कहा की यह वैक्सीन स्वस्थ पशुओं को लगाई जाने के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. इस वैक्सीन का पशुओं पर कोई साइड इफेक्ट नहीं है. पशुपालन मंत्री ने इस वैक्सीन को लेकर यह भी साफ किया की गोट पॉक्स को केवल स्वस्थ गायों में ही लगाया जाना चाहिए, जो संक्रमित गए हैं उनमें इस वैक्सीन का उपयोग नहीं होना चाहिए.

पढ़ें. Lumpy Disease : गोवंश को खिला रहे इम्यूनिटी बूस्टर रोटी...नीम-फिटकरी से नहलाते हैं

जानिए कितनी मात्रा में लगाये संक्रमित गाय को गोटपॉक्स वैक्सीनः पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने गायों को लिंपी रोग से बचने के लिए गोटपॉक्स वैक्सीन लगाने की तो एडवाइजरी जारी की ही है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह वैक्सीन स्वस्थ पशुओं में कितनी मात्रा में लगाई जाए. उन्होंने कहा की राजस्थान के 16 जिले इस बीमारी से ग्रसित हैं, लेकिन इनमें से 11 जिलों में ही यह संक्रमण ज्यादा फैला है. ऐसे में जिन 11 जिलों में संक्रमण ज्यादा है, वहां गायों को संक्रमण से बचाने के लिए 3 मिलीलीटर गोटपॉक्स वेटरनरी डॉक्टर के सहयोग से लगाई जाए. वहीं जहां यह संक्रमण कम फैला है वहां 1 मिलीलीटर गोटपॉक्स का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

वैक्सीन की राज्य सरकार ही करेगी खरीदः केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा की गायों में फैल रहे लिंपी संक्रमण से बचाव के लिए इस वैक्सीन की खरीद राज्य सरकार अपने स्तर पर करेगी, जो फ्री ऑफ कॉस्ट नहीं होगी. हालांकि आने वाले समय में भारत सरकार इसे किसी अन्य योजना के तहत सेट ऑफ कर सकती है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 8 करोड़ रुपए पहले से राज्य सरकार के पास ही हैं. आने वाले समय में जरूरत के अनुसार और फंड भी उपलब्ध करवाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.