जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के साथ ही आमजन से शाम 5 बजे घरों से बाहर निकल उन लोगों का आभार जताने की अपील की गई जो कोरोना वायरस से लड़ने में पूरे जी-जान से जुटे हुए हैं. जनता कर्फ्यू की सफलता के साथ ही शाम 5 बजे जयपुरवासी अपने घरों से बाहर निकले और बालकनी व घर की चौखट पर खड़े होकर ताली, थाली और घंटी बजाते हुए देश सेवा में लगे हुए लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को 5 बजते ही जयपुरवासी हाथों में थालियां और घंटियां लेकर मकानों की छत पर, बालकनी पर और चौखट पर इकट्ठा हुए. जयपुर वासियों ने कोरोना वायरस से लड़ने में जुटे हुए चिकित्सा कर्मियों, नर्सिंग कर्मियों, व्यवस्था बनाने में जुटे पुलिसकर्मियों और कोरोना वायरस से जुड़ी हुई हर अपडेट आमजन तक पहुंचाने वाले मीडिया कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनकी हौसला अफजाई में थाली, घंटी और ताली बजाकर अपना आभार प्रकट किया.
पढ़ें- भरतपुर: शहर के लोगों ने अपनी-अपनी बालकनी में खड़े होकर किया एक दूसरे का अभिवादन
साथ ही जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने की अपील करते हुए लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने और घर का खाना खाने की अपील की. कोरोना वायरस से लड़ने में जुटे तमाम लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करने में हर उम्र व तबके के लोग आगे रहे.