जयपुर. राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर ने बताया कि सहायक अभियंता नवीन यादव ने चौमू में चालू लाइन में तकनीकी कर्मचारियों से कार्य करवाना चाहा. ऐसे में तकनीकी कर्मचारी ने इसका विरोध भी किया. फिर भी उनको उनकी ट्रांसफर की धमकी देकर काम करवाया.
इस संदर्भ में एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता जयपुर डिस्कॉम कार्यालय चौमू में शिकायत करने गए. वहां पहले से ही सहायक अभियंता नवीन यादव मौजूद था. उसने वहां कर्मचारियों को गालियां दी और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर मारपीट की.
यह भी पढ़ेंः कैंपस इलेक्शन-2019 : आखिर किन मुद्दों को लेकर स्टूडेंट्स चुनेंगे अपना छात्र संघ नेता, जानें बस एक क्लिक में
यह मामला चौमू थाने में भी दर्ज कराया गया. गुर्जर ने कहा कि इस मामले में निगम और पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. डीसीपी वेस्ट विकास शर्मा को भी इस मामले से अवगत कराया गया. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. कार्रवाई नहीं होने से तकनीकी कर्मचारियों में रोष है.
यह भी पढ़ेंः नेताजी चाहते हैं महंगाई सूचकांक की तरह ही उनके वेतन-भत्ते भी बढ़ते रहें
निगम ने तकनीकी कर्मचारियों शंकर लाल सैनी, देवेंद्र नगर और जगदीश रेवाड़ को निलंबित भी कर दिया. कर्मचारियों ने तीनों ही कर्मचारियों का निलंबन रद्द कराने और एक्सईएन और एईएन को निलंबित करने की मांग की. सहायक अभियंता चौमू नवीन यादव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की. पृथ्वीराज गुर्जर ने बताया कि पिछले 1 महीने में करीब 15 कर्मचारीयों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः पहली बार विधानसभा परिसर में एसीबी की कार्रवाई, 70 हजार रुपए के साथ पकड़े गए 3 अधिकारी
ऐसे में अधिकारी कर्मचारियों से उनकी सुरक्षा को भी ध्यान में रख कर काम कराए. पृथ्वीराज गुर्जर के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मुख्य अभियंता अजीत सक्सेना को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है. साथ ही कहा है कि यदि 15 दिन में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई और कर्मचारियों का निलंबन वापस नहीं लिया गया. तो प्रदेश स्तर पर एक बड़ा आंदोलन जयपुर में किया जाएगा. इसकी पूरी जिम्मेदारी जयपुर डिस्कॉम और राज्य सरकार की होगी.