जयपुर. चीन से दुनिया भर में फैले कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का लाॅकडाउन घोषित कर रखा है. इसी बीच रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा रहा है. आवश्यक सामंग्रियों के मुहैया कराने के लिए रेलवे प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है.
रेलवे प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, लाॅकडाउन की स्थिति में भी उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों के अथक प्रयासों से आवश्यक सामंग्रियों को परिवहन के जरिये सुनिश्चित किया जा रहा है. जयपुर मंडल के क्षेत्राधिकार में स्थित रेल मार्गों से कोयला, पेट्रोलियम, खाने का सामान, इत्यादि का परिवहन रेल प्रशासन की ओर से लगातार किया जा रहा है.
इसके साथ ही माल गाड़ियों के परीक्षण, निरीक्षण और जांच का काम न्यूनतम आवश्यक कर्मचारी पूरी निष्ठा और परिश्रम के साथ रहे हैं. ट्रैक मेंटेनेंस का काम पूरी तत्परता से किया जा रहा है. वहीं रेलवे प्रशासन के कर्मचारियों के व्यक्तिगत और कार्यस्थल पर सावधानी बरत रहे हैं. कर्मचारियों को कार्यस्थल परीक्षण के पश्चात ही प्रवेश दिया जा रहा है.