ETV Bharat / city

50 लाख के जेवर लूट का मामला: मुख्य सरगना समेत तीन आरोपी गिरफ्तार...4 किलो चांदी, 150 ग्राम सोना और 6.25 लाख कैश बरामद

50 लाख के जेवर लूट कs मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 4 किलो चांदी, 150 ग्राम सोना और 6.25 लाख कैश बरामद किया है.

50 लाख के जेवर लूट मामला, Jaipur robbery mastermind arrested
मुख्य सरगना समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 6:22 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 6:59 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपए के जेवरात लूट के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने लूट के मामले में मुख्य सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लूट के मास्टरमाइंड आरोपी सुनील सोनी, ईश्वर चौधरी और शेखर अग्रवाल से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 किलो 100 ग्राम चांदी, 150 ग्राम सोना और 6.25 लाख रुपये नकदी बरामद की है. इसके साथ ही लूट के पैसों से खरीदी गई 5 लाख रुपये कीमत की एक थार गाड़ी भी बरामद की गई है. मुख्य सरगना सुनील कुमार सोनी अपने साथियों के साथ एक और अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने पहले ही तीनों को दबोच लिया. लूट की चांदी खरीदने वाला आरोपी शेखर अग्रवाल पहले भी वैशाली नगर थाना इलाके में सुरंग खोदकर चांदी चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

मुख्य सरगना समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें. Firm Of Thugs ने नहीं गलने दी 58 लाख रुपए की दाल! जानिए कैसे?

वहीं लूट की चांदी खरीदने वाला आरोपी शेखर अग्रवाल पहले भी वैशाली नगर थाना इलाके में सुरंग खोदकर चांदी चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ था. पुलिस के मुताबिक डॉक्टर के घर पर सुरंग खोदकर चांदी चोरी के मामले में बंद आरोपी शेखर अग्रवाल लूट गिरोह में शामिल था. सुरंग खोदकर चांदी चोरी के मामले में शेखर अग्रवाल 3 सितंबर को ही जेल से छूट कर बाहर आया था और बाहर आते ही आरोपी सुनील सोनी से लूटा गया सोने-चांदी के माल का सौदा कर लिया. आरोपी शेखर अग्रवाल को लूटे गए माल की पूरी जानकारी थी.

मास्टरमाइंड सुनील सोनी और शेखर अग्रवाल आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों से चांदी-सोना और नकदी समेत एक थार गाड़ी बरामद की है. कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह, हरिराम, एएसआई हरिओम सिंह, हेड कांस्टेबल कैलाश चंद, चंद्रपाल सिंह, और कांस्टेबल श्यामलाल की अहम भूमिका रही है.

पढ़ें. लिफ्ट देने का झांसा देकर बनाया बंधक, फिर मारपीट कर लूटा सामान

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर और एसीपी अतुल साहू के निर्देशन में विद्याधर नगर थाना अधिकारी विरेंद्र कुरील के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पीड़ित महेंद्र अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह सोने चांदी का व्यापार करता है. सोना चांदी बेचने के लिए 26 अक्टूबर को बीकानेर गया था, लेकिन सोना चांदी नहीं बिका तो वह 27 अक्टूबर को रात 11:00 बजे बीकानेर से जयपुर के लिए प्राइवेट बस में बैठकर रवाना हुआ. 28 अक्टूबर को सुबह करीब 5:00 बजे सीकर रोड पर उतरकर घर आने के लिए बैटरी रिक्शा में बैठा था.

इतने में ही एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश आए, जिन्होंने हथियार के दम पर सोने चांदी समेत रुपए लूट लिए और मौके से भाग गए। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया और आरोपियों की धरपकड़ शुरू की गई. मामले में आरोपी नवदीप ग्रेवाल, नसीब उर्फ अजय, विवेक यादव, मंजीत उर्फ बिल्लू और मंजीत सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद मुख्य सरगना सुनील सोनी समेत तीन और आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को 5 दिन के पुलिस पुलिस रिमांड पर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ें. भिवाड़ी में फर्नीचर शोरूम पर फायरिंग, दुकानदार से कैश और आभूषण लूटे, चाकू से वार कर किया घायल

सुरंग खोदकर चांदी चोरी मामले में मास्टरमाइंड था आरोपी शेखर

जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में सोना-चांदी लूट के मामले में गिरफ्तार आरोपी पहले भी सुरंग खोदकर चांदी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. आरोपी वैशाली नगर थाना इलाके में एक डॉक्टर के घर में सुरंग खोदकर करोड़ों रुपए की चांदी चोरी करने की वारदात का मास्टरमाइंड था. कुछ महीने पहले आरोपी जेल से बाहर आया था.

जयपुर. राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपए के जेवरात लूट के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने लूट के मामले में मुख्य सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लूट के मास्टरमाइंड आरोपी सुनील सोनी, ईश्वर चौधरी और शेखर अग्रवाल से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 किलो 100 ग्राम चांदी, 150 ग्राम सोना और 6.25 लाख रुपये नकदी बरामद की है. इसके साथ ही लूट के पैसों से खरीदी गई 5 लाख रुपये कीमत की एक थार गाड़ी भी बरामद की गई है. मुख्य सरगना सुनील कुमार सोनी अपने साथियों के साथ एक और अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने पहले ही तीनों को दबोच लिया. लूट की चांदी खरीदने वाला आरोपी शेखर अग्रवाल पहले भी वैशाली नगर थाना इलाके में सुरंग खोदकर चांदी चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

मुख्य सरगना समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें. Firm Of Thugs ने नहीं गलने दी 58 लाख रुपए की दाल! जानिए कैसे?

वहीं लूट की चांदी खरीदने वाला आरोपी शेखर अग्रवाल पहले भी वैशाली नगर थाना इलाके में सुरंग खोदकर चांदी चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ था. पुलिस के मुताबिक डॉक्टर के घर पर सुरंग खोदकर चांदी चोरी के मामले में बंद आरोपी शेखर अग्रवाल लूट गिरोह में शामिल था. सुरंग खोदकर चांदी चोरी के मामले में शेखर अग्रवाल 3 सितंबर को ही जेल से छूट कर बाहर आया था और बाहर आते ही आरोपी सुनील सोनी से लूटा गया सोने-चांदी के माल का सौदा कर लिया. आरोपी शेखर अग्रवाल को लूटे गए माल की पूरी जानकारी थी.

मास्टरमाइंड सुनील सोनी और शेखर अग्रवाल आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों से चांदी-सोना और नकदी समेत एक थार गाड़ी बरामद की है. कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह, हरिराम, एएसआई हरिओम सिंह, हेड कांस्टेबल कैलाश चंद, चंद्रपाल सिंह, और कांस्टेबल श्यामलाल की अहम भूमिका रही है.

पढ़ें. लिफ्ट देने का झांसा देकर बनाया बंधक, फिर मारपीट कर लूटा सामान

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर और एसीपी अतुल साहू के निर्देशन में विद्याधर नगर थाना अधिकारी विरेंद्र कुरील के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पीड़ित महेंद्र अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह सोने चांदी का व्यापार करता है. सोना चांदी बेचने के लिए 26 अक्टूबर को बीकानेर गया था, लेकिन सोना चांदी नहीं बिका तो वह 27 अक्टूबर को रात 11:00 बजे बीकानेर से जयपुर के लिए प्राइवेट बस में बैठकर रवाना हुआ. 28 अक्टूबर को सुबह करीब 5:00 बजे सीकर रोड पर उतरकर घर आने के लिए बैटरी रिक्शा में बैठा था.

इतने में ही एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश आए, जिन्होंने हथियार के दम पर सोने चांदी समेत रुपए लूट लिए और मौके से भाग गए। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया और आरोपियों की धरपकड़ शुरू की गई. मामले में आरोपी नवदीप ग्रेवाल, नसीब उर्फ अजय, विवेक यादव, मंजीत उर्फ बिल्लू और मंजीत सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद मुख्य सरगना सुनील सोनी समेत तीन और आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को 5 दिन के पुलिस पुलिस रिमांड पर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ें. भिवाड़ी में फर्नीचर शोरूम पर फायरिंग, दुकानदार से कैश और आभूषण लूटे, चाकू से वार कर किया घायल

सुरंग खोदकर चांदी चोरी मामले में मास्टरमाइंड था आरोपी शेखर

जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में सोना-चांदी लूट के मामले में गिरफ्तार आरोपी पहले भी सुरंग खोदकर चांदी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. आरोपी वैशाली नगर थाना इलाके में एक डॉक्टर के घर में सुरंग खोदकर करोड़ों रुपए की चांदी चोरी करने की वारदात का मास्टरमाइंड था. कुछ महीने पहले आरोपी जेल से बाहर आया था.

Last Updated : Nov 13, 2021, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.