ETV Bharat / city

कोरोना से लड़ेगा जोधपुर IIT का ये डिवाइस...पढ़ें पूरी खबर

author img

By

Published : Apr 20, 2020, 4:47 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 8:47 PM IST

पूरी दुनिया में इन दिनों कोरोना वायरस का कहर बरप रहा है. इस कहर के बीच N-95 मास्क की मांग काफी बढ़ गई है क्योंकि N-95 मास्क को कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने में कारगर माना जाता है. ऐसे में IIT जोधपुर ने कोरोना उपचार में काम आने वाले N-95 मास्क को दोबारा उपयोग में लाने के लिए एक उपकरण विकसित किया है जो महज 5 मिनट में मास्क को संक्रमण मुक्त कर देता है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

N-95 मास्क, IIT Jodhpur make device,
IIT जोधपुर की कारगर डिवाइस

जोधपुर. दुनिया कोरोना वायरस के कहर से कराह रही है. संक्रमितों के इलाज में कई हेल्थ वर्कर्स और डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. देश में अबतक 17 हजार से ज्यादा लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है और 543 लोगों की मौत हो चुकी है.

IIT जोधपुर की कारगर डिवाइस

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण देश में N-95 मास्क की मांग काफी बढ़ गई है. N-95 मास्क को कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने में कारगर माना जाता है. 4 से 6 घंटे काम आने वाला यह मास्क सर्वाधिक चिकित्साकर्मियों के काम आ रहा है. देश के कई भागों में इसकी किल्लत भी है. ऐसे में IIT जोधपुर ने कोरोना उपचार में काम आने वाले N-95 मास्क, एप्रेन, पीपीई किट सहित अन्य उपकरणों को दोबारा उपयोग में लाने के लिए एक उपकरण विकसित किया है, जो महज 5 मिनट में मास्क को संक्रमण मुक्त कर देता है. इसके बाद यह दुबारा उपयोग में लाया जा सकता है.

पढ़ें- राजस्थान में किस उम्र के लोग सबसे ज्यादा हो रहे कोरोना का शिकार, देखिए ये खास रिपोर्ट

बता दें कि यह उपकरण पराबैंगनी किरणों, अल्ट्रावॉयलेट और ऑक्सीकारकों नैनो पार्टिकल की मदद से उपकरणों को सैनेटाइज करता है. जोधपुर जिला प्रशासन की पहल पर जोधपुर IIT ने इसे तैयार किया है. IIT के निदेशक प्रो. शांतनु चौधरी ने बताया, कि उपकरण बनाने के बाद इसे प्रायोगिक तौर पर जोधपुर एम्स में लगाया गया, जहां 15 दिन परीक्षण करने के बाद इसे प्रमाणित किया गया है.

ऐसे करता है यह काम

  • यह एडवांस फोटोकैटाइटिक ऑक्सीडेशन स्टरलाइजेशन सिस्टम है.
  • यह पराबैंगनी विकिरणों और धात्विक ऑक्साइड के नैनो कणों पर आधारित है.
  • पराबैंगनी किरणों, अल्ट्रावॉयलेट और ऑक्सीकारकों नैनो पार्टिकल की मदद से उपकरणों को सैनेटाइज करता है.

आईआईटी जोधपुर इस तकनीक को उद्योगों को निशुल्क दे रही है, जिससे कि इसका व्यावसायिक उत्पादन किया जा सके. एम्स में इस तकनीक का उपयोग N-95 मास्क को संक्रमण मुक्त करने में किया जा रहा है. यह उपकरण एक दिन में 200 मास्क दुबारा उपयोग के लिए तैयार कर सकता है, जिससे मास्क के कमी की समस्या को दूर किया जा सकेगा.

ऐसे काम करते हैं अलग-अलग लेयर के मास्क

  • सिंगल लेयर मास्क: यह मास्क सिर्फ धूल के बड़े कण ही रोक पाता है.
  • ट्रिपल लेयर मास्क: इसमें 2 लेयर नान वूवन की होती हैं और एक फिल्टर की. यह प्रदूषण से बचने के लिए पहना जाता है, लेकिन 20 फीसदी ही बचाव करता है.

यह है N-95 मास्क

N-95 मास्क में फिल्टर की लेयर होती है. यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के मुंह से निकले वाली ड्रॉपलेट से बचाता है. मरीज को मास्क पहनाने पर उसके मुंह की ड्रॉपलेट बाहर नहीं जाती है. यह वायरस संक्रमण से पूरी तरह बचाव करता है.

पढ़ें- साहब...! खेतों में ही सूख रही फूलों की 'बगिया', अब तो तोड़ने से भी डर लगता है

प्रोजेक्ट शुरू करने में ये लोग शामिल

जोधपुर जिला परिषद के सीईओ आईएएस डॉ. इंद्रजीत यादव के साथ IIT के फिजिक्स, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और बायोसाइंस विभाग ने मिलकर प्रोजेक्ट शुरू किया है. लॉकडाउन के चलते जिला प्रशासन ने IIT को जरुरी सामान के लिए पास भी जारी किया है. परियोजना प्रमुख प्रो. राम प्रकाश ने बताया कि यह एडवांस फोटोकैटाइटिक ऑक्सीडेशन स्टरलाइजेशन सिस्टम है, जो पराबैंगनी विकिरणों और धात्विक ऑक्साइड के नैनो कणों पर आधारित है.

प्रोजेक्ट में ये भी थे शामिल

IIT की इस टीम में प्रो. दीपक फुलवानी, प्रो. अम्बेश दीक्षित, प्रो. अंकुर गुप्ता, प्रो. शंकर मनोहरन और कुछ शोधार्थी छात्र प्रमुख रूप से शामिल थे. एम्स में माइक्रोबायोलॉजी विभाग की एचओडी प्रो. विजयलक्ष्मी नाग और डॉ. विभोर टाक ने इसका परीक्षण किया.

जोधपुर. दुनिया कोरोना वायरस के कहर से कराह रही है. संक्रमितों के इलाज में कई हेल्थ वर्कर्स और डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. देश में अबतक 17 हजार से ज्यादा लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है और 543 लोगों की मौत हो चुकी है.

IIT जोधपुर की कारगर डिवाइस

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण देश में N-95 मास्क की मांग काफी बढ़ गई है. N-95 मास्क को कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने में कारगर माना जाता है. 4 से 6 घंटे काम आने वाला यह मास्क सर्वाधिक चिकित्साकर्मियों के काम आ रहा है. देश के कई भागों में इसकी किल्लत भी है. ऐसे में IIT जोधपुर ने कोरोना उपचार में काम आने वाले N-95 मास्क, एप्रेन, पीपीई किट सहित अन्य उपकरणों को दोबारा उपयोग में लाने के लिए एक उपकरण विकसित किया है, जो महज 5 मिनट में मास्क को संक्रमण मुक्त कर देता है. इसके बाद यह दुबारा उपयोग में लाया जा सकता है.

पढ़ें- राजस्थान में किस उम्र के लोग सबसे ज्यादा हो रहे कोरोना का शिकार, देखिए ये खास रिपोर्ट

बता दें कि यह उपकरण पराबैंगनी किरणों, अल्ट्रावॉयलेट और ऑक्सीकारकों नैनो पार्टिकल की मदद से उपकरणों को सैनेटाइज करता है. जोधपुर जिला प्रशासन की पहल पर जोधपुर IIT ने इसे तैयार किया है. IIT के निदेशक प्रो. शांतनु चौधरी ने बताया, कि उपकरण बनाने के बाद इसे प्रायोगिक तौर पर जोधपुर एम्स में लगाया गया, जहां 15 दिन परीक्षण करने के बाद इसे प्रमाणित किया गया है.

ऐसे करता है यह काम

  • यह एडवांस फोटोकैटाइटिक ऑक्सीडेशन स्टरलाइजेशन सिस्टम है.
  • यह पराबैंगनी विकिरणों और धात्विक ऑक्साइड के नैनो कणों पर आधारित है.
  • पराबैंगनी किरणों, अल्ट्रावॉयलेट और ऑक्सीकारकों नैनो पार्टिकल की मदद से उपकरणों को सैनेटाइज करता है.

आईआईटी जोधपुर इस तकनीक को उद्योगों को निशुल्क दे रही है, जिससे कि इसका व्यावसायिक उत्पादन किया जा सके. एम्स में इस तकनीक का उपयोग N-95 मास्क को संक्रमण मुक्त करने में किया जा रहा है. यह उपकरण एक दिन में 200 मास्क दुबारा उपयोग के लिए तैयार कर सकता है, जिससे मास्क के कमी की समस्या को दूर किया जा सकेगा.

ऐसे काम करते हैं अलग-अलग लेयर के मास्क

  • सिंगल लेयर मास्क: यह मास्क सिर्फ धूल के बड़े कण ही रोक पाता है.
  • ट्रिपल लेयर मास्क: इसमें 2 लेयर नान वूवन की होती हैं और एक फिल्टर की. यह प्रदूषण से बचने के लिए पहना जाता है, लेकिन 20 फीसदी ही बचाव करता है.

यह है N-95 मास्क

N-95 मास्क में फिल्टर की लेयर होती है. यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के मुंह से निकले वाली ड्रॉपलेट से बचाता है. मरीज को मास्क पहनाने पर उसके मुंह की ड्रॉपलेट बाहर नहीं जाती है. यह वायरस संक्रमण से पूरी तरह बचाव करता है.

पढ़ें- साहब...! खेतों में ही सूख रही फूलों की 'बगिया', अब तो तोड़ने से भी डर लगता है

प्रोजेक्ट शुरू करने में ये लोग शामिल

जोधपुर जिला परिषद के सीईओ आईएएस डॉ. इंद्रजीत यादव के साथ IIT के फिजिक्स, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और बायोसाइंस विभाग ने मिलकर प्रोजेक्ट शुरू किया है. लॉकडाउन के चलते जिला प्रशासन ने IIT को जरुरी सामान के लिए पास भी जारी किया है. परियोजना प्रमुख प्रो. राम प्रकाश ने बताया कि यह एडवांस फोटोकैटाइटिक ऑक्सीडेशन स्टरलाइजेशन सिस्टम है, जो पराबैंगनी विकिरणों और धात्विक ऑक्साइड के नैनो कणों पर आधारित है.

प्रोजेक्ट में ये भी थे शामिल

IIT की इस टीम में प्रो. दीपक फुलवानी, प्रो. अम्बेश दीक्षित, प्रो. अंकुर गुप्ता, प्रो. शंकर मनोहरन और कुछ शोधार्थी छात्र प्रमुख रूप से शामिल थे. एम्स में माइक्रोबायोलॉजी विभाग की एचओडी प्रो. विजयलक्ष्मी नाग और डॉ. विभोर टाक ने इसका परीक्षण किया.

Last Updated : Apr 20, 2020, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.