जयपुर. राजधानी में निगम चुनावों को लेकर लोक सूचना जारी होने के बाद 14 तारीख से नामांकन भरने का दौर शुरू तो हुआ. लेकिन दोनों निगमों में पहले दिन रिटर्निंग अधिकारी प्रत्याशियों की राह ताकते रहे.
राजधानी के अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए 25 आरओ ऑफिस में महज दो प्रत्याशियों ने नामांकन भरा. चूंकि अभी दोनों ही राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में नामांकन का पहला दिन सूना ही रहा. हालांकि इस दौरान कोरोना के मद्देनजर आरओ ऑफिस में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता का ध्यान रखा गया. साथ ही यहां मेडिकल टीम को भी तैनात किया गया.
यह भी पढ़ें. सुबह DGP पद से कार्यमुक्त हुए भूपेंद्र सिंह यादव ने शाम को संभाला RPSC अध्यक्ष पद
उधर, निगम कार्यालयों पर नामांकन दाखिल करने वालों के बजाय यहां नोड्यूज लेने वालों रौनक जरूर रही. निगम अधिकारियों की माने तो नामांकन से पहले निगम से एनओसी की आवश्यकता होती है. जिसमें ये निर्धारित होता है कि उम्मीदवार के ऊपर किसी तरह का हाउस टैक्स, यूडी टैक्स या अन्य कोई बकाया तो नहीं चल रहा. इसके लिए निगम कार्यालयों पर विशेष व्यवस्था की गई है. वहीं होमगार्ड के जवानों के द्वारा कोरोना नियमों की पालना सुनिश्चित की जा रही.
अकेले हवामहल जोन पर आज 150 नोड्यूज फॉर्म पहुंचे. यही स्थिति अन्य जोन कार्यालय पर भी रही. बहरहाल, इंतजार दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा का है. वहीं 17 अक्टूबर से नवरात्र भी शुरू हो रहे हैं. ऐसे में माना जा सकता है कि 17 से 19 अक्टूबर को प्रत्याशियों बड़ी संख्या नामांकन भरने पहुंचेगी.