ETV Bharat / city

आवासन मंडल के बुधवार नीलामी उत्सव के तहत अब किश्तों पर मिल सकेंगे आवास - ETV bharat news

राजस्थान में हाउसिंग बोर्ड के आवासों को अब किश्तों पर भी खरीदा जा सकेगा. दरअसल, बुधवार नीलामी उत्सव के तहत यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने किश्तों में आवास योजना लांच की, जिसके तहत आवासन मंडल ने 'मकान की कीमत का 10 प्रतिशत दीजिए और गृह प्रवेश कीजिए' नारा दिया.

jaipur news, जयपुर समाचार
बुधवार नीलामी उत्सव के तहत अब किश्तों पर मिल सकेंगे आवास
author img

By

Published : May 27, 2020, 8:22 PM IST

Updated : May 27, 2020, 8:33 PM IST

जयपुर. कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते हुए लॉकडाउन ने बता दिया कि आम आदमी के लिए अपना घर होना कितना जरूरी है. ऐसे में आवासन मंडल ने अपनी सालों पुरानी किश्तों पर आवास योजना को दोबारा शुरू किया है, जिसके तहत आमजन को 39 शहरों की 45 योजनाओं में 50 फीसदी तक की छूट पर किश्तों में आवास उपलब्ध कराए जाएंगे.

बुधवार नीलामी उत्सव के तहत अब किश्तों पर मिल सकेंगे आवास

बता दें कि बुधवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने इस योजना को लांच किया. साथ ही बताया कि इस योजना के तहत मकान की कीमत का 10 प्रतिशत देकर गृह प्रवेश किया जा सकता है और बची हुई राशि का 13 साल की 156 मासिक किश्त बना दी जाएगी.

पढ़ें- CM गहलोत ने VC के जरिए कोविड- 19 मॉलिक्यूलर लैब का किया उद्घाटन, कही ये बड़ी बात

आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि बुधवार नीलामी उत्सव के तहत ही अब आवासन मंडल के सभी कार्यालयों की हेल्प डेस्क घर बैठे या ई-मित्र पर जाकर नीलामी प्रस्ताव, प्रत्येक सोमवार को सुबह 10:00 बजे से बुधवार शाम 4:00 बजे तक प्रस्तुत किया जा सकेगा. इन प्रस्तावों को पहले की तरह हर बुधवार शाम 4:30 बजे ऑनलाइन ही खोला जाएगा और सफल बोलीदाता को किश्तों पर आवास आवंटित किया जाएगा. इस योजना से संबंधित नियम-शर्तें, उपलब्ध आवासों की सूची, आरक्षित दर, छूट का प्रतिशत और ऑनलाइन प्रस्ताव देने की प्रक्रिया आवासन मंडल की वेबसाइट पर देखी जा सकती है.

प्रताप नगर सेक्टर- 26 में सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास

प्रताप नगर सेक्टर- 26 में सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास

वहीं, बुधवार को ही आवासन आयुक्त ने प्रताप नगर सेक्टर 26 में सामुदायिक केंद्र का भी शिलान्यास किया. ये सामुदायिक केंद्र 2252.40 वर्ग मीटर में बनाया जाएगा. इस योजना की अनुमानित लागत एक करोड़ 37 लाख बताई जा रही है. ये काम आगामी 1 साल में पूरा कर लिया जाएगा.

जयपुर. कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते हुए लॉकडाउन ने बता दिया कि आम आदमी के लिए अपना घर होना कितना जरूरी है. ऐसे में आवासन मंडल ने अपनी सालों पुरानी किश्तों पर आवास योजना को दोबारा शुरू किया है, जिसके तहत आमजन को 39 शहरों की 45 योजनाओं में 50 फीसदी तक की छूट पर किश्तों में आवास उपलब्ध कराए जाएंगे.

बुधवार नीलामी उत्सव के तहत अब किश्तों पर मिल सकेंगे आवास

बता दें कि बुधवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने इस योजना को लांच किया. साथ ही बताया कि इस योजना के तहत मकान की कीमत का 10 प्रतिशत देकर गृह प्रवेश किया जा सकता है और बची हुई राशि का 13 साल की 156 मासिक किश्त बना दी जाएगी.

पढ़ें- CM गहलोत ने VC के जरिए कोविड- 19 मॉलिक्यूलर लैब का किया उद्घाटन, कही ये बड़ी बात

आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि बुधवार नीलामी उत्सव के तहत ही अब आवासन मंडल के सभी कार्यालयों की हेल्प डेस्क घर बैठे या ई-मित्र पर जाकर नीलामी प्रस्ताव, प्रत्येक सोमवार को सुबह 10:00 बजे से बुधवार शाम 4:00 बजे तक प्रस्तुत किया जा सकेगा. इन प्रस्तावों को पहले की तरह हर बुधवार शाम 4:30 बजे ऑनलाइन ही खोला जाएगा और सफल बोलीदाता को किश्तों पर आवास आवंटित किया जाएगा. इस योजना से संबंधित नियम-शर्तें, उपलब्ध आवासों की सूची, आरक्षित दर, छूट का प्रतिशत और ऑनलाइन प्रस्ताव देने की प्रक्रिया आवासन मंडल की वेबसाइट पर देखी जा सकती है.

प्रताप नगर सेक्टर- 26 में सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास

प्रताप नगर सेक्टर- 26 में सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास

वहीं, बुधवार को ही आवासन आयुक्त ने प्रताप नगर सेक्टर 26 में सामुदायिक केंद्र का भी शिलान्यास किया. ये सामुदायिक केंद्र 2252.40 वर्ग मीटर में बनाया जाएगा. इस योजना की अनुमानित लागत एक करोड़ 37 लाख बताई जा रही है. ये काम आगामी 1 साल में पूरा कर लिया जाएगा.

Last Updated : May 27, 2020, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.