जयपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जयपुर के चेंबर भवन ऑफ कॉमर्स में आयोजित सम्मान समारोह में एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया. समारोह में ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करने वाली महिला ट्रैफिक वार्डन को भी सम्मानित किया गया.
इस सम्मान समारोह में समाजसेवियों ने भी अपना सहयोग दिया. समाजसेवियों की ओर से ट्रैफिक पुलिस को हेलमेट दिए गए है. जिन्हें एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रेफिक राहुल प्रकाश द्वारा महिला पुलिसकर्मियों को वितरित किया गया है. इस दौरान एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश, एडिशनल डीसीपी ललित किशोर शर्मा और एडिशनल ट्रैफिक डीसीपी सतवीर सिंह सहित ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
पढ़ेंः कोरोना वायरस: जयपुर रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों को बांटे गए मास्क और सैनिटाइजर
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों ने उत्साह और अनुशासन के साथ काम किया है. महिला ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने पुरुषों से भी बेहतर तरीके से ट्रैफिक का संचालन किया. राहुल प्रकाश ने कहा कि जब सड़क दुर्घटना में किसी की मौत हो जाती है, तो सबसे ज्यादा दुख उसकी मां को होता है. इस नाते महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़क दुर्घटनाओं के दर्द को बेहतर तरीके से समझ सकती है. वहीम ट्रैफिक संचालन में महिला पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है.
इस बात को दुनिया को दिखाने के लिए जयपुर के महत्वपूर्ण चौराहों पर ट्रैफिक संचालन की जिम्मेदारी महिला ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को दी गई. जिसे उन्होंने बखूबी से निभाया. साथ ही कहा कि ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का काम काफी चुनौतीपूर्ण रहता है दिन भर शहर के चौराहों पर खड़े रहकर अपनी ड्यूटी निभाना एक कठिन कार्य है. उन्होंने बताया कि दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ेंः 6 फुट 2 इंच की मालती चौहान ने महिलाओं के लिए रखी खेल की नींव
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर "किसी भी मां की गोद सूनी ना हो और किसी भी मां के आंखों में आंसू नहीं आए" इस अभियान की शुरुआत की गई है. ट्रैफिक नियमों की पालना करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा और इस अभियान के जरिए लोगों को घर-घर जानकारी पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही उन्होंने सभी महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घर में अपने पति बच्चे, माता-पिता, भाई- बहन सहित सभी परिवारजनों को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए सुनिश्चित करें.