जयपुर. राजधानी की संजय सर्किल थाना पुलिस ने मंगलवार को हनी ट्रैप के मामले में एक युवती को गिरफ्तार (Honey trap case busted in Jaipur) किया है. युवती दुष्कर्म के केस में फंसाने के नाम पर 20 लाख रुपए मांग रही थी. पुलिस ने चांदपोल के पास युवती को पीड़ित से 50 हजार रुपए की नगदी और शेष राशि के चेक लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है.
आरोपी युवती उत्तर प्रदेश की रहने वाली राधा है. पुलिस की गिरफ्त में आई युवती परिवादी और उसके परिवार को लंबे समय से धमका रही थी, जिसके बाद 20 लाख रुपए में सौदा तय किया. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक करीब 5 साल पहले युवती पीड़ित के संपर्क में आई थी. करीब 1 साल पहले पीड़ित की शादी हो जाने पर युवती ने ब्लैकमेल करके रुपयों की मांग करना शुरू कर दिया था. अलग-अलग बार में करीब 5 से 6 लाख रुपए पीड़ित से ले चुकी थी.
युवती मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 20 लाख रुपए की मांग कर रही थी. पीड़ित ने युवती को 50 हजार रुपए नगद और शेष राशि चेक से देने की बात पर राजी कर लिया. रुपए और चेक लेने के लिए युवती चांदपोल आई थी. पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवती को दबोच लिया.
पढ़ें: हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार...करतूत हैरान करने वाली है
एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के मुताबिक 22 मार्च को संजय सर्किल थाना इलाके में एक महिला द्वारा युवक को ब्लैकमेल करके रुपए मांगने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसीपी कोतवाली सुरेश सांखला और एसएचओ संजय सर्किल मोहम्मद शफीक खान के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की टीम ने महिला को पीड़ित के साथ डील करते हुए मौके से डिटेन किया. जाल बिछाकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर किया गया.