जयपुर. राजधानी में दी बार एसोसिएशन की ओर से शनिवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. जिसका आयोजन सेशन कोर्ट स्थित सतीश चंद्र सभागार में किया गया. जिसमें जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
इस दौरान दी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रामचरण बोहरा का माला और साफा पहनाकर स्वागत भी किया गया. जिसके बाद सेशन कोर्ट के वकीलों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई.
पढ़ेंः जयपुर: रोडवेज बस स्टैंडों पर कोरोना वायरस को लेकर विशेष अभियान, लोगों को कर रहे जागरूक
वहीं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि सेशन कोर्ट में हर वर्ष होली से पहले एक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. जो एसोसिएशन की पुरानी परंपरा है. जिसके अनूरूप कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. वहीं चौधरी ने कहा कि होली का त्यौहार भेदभाव को बुलाने और आपस में भाईचारा बढ़ाने का त्यौहार होता है. इस दिन सभी लोग अपनी नजारगी भूलकर एक-दूसरे को रंग लगाते हैं.