ETV Bharat / state

REET Paper Leak : कई बार चकमा देने के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ी इमरती, 25 हजार का इनाम था - रीट पेपर लीक की आरोपी गिरफ्तार

आईजी कार्यालय की साइक्लोनर टीम ने रीट पेपर लीक मामले की आरोपी महिला इमरती को गिरफ्तार किया है.

रीट पेपर लीक की आरोपी गिरफ्तार
रीट पेपर लीक की आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 18, 2024, 2:11 PM IST

जोधपुर : आईजी कार्यालय की साइक्लोनर टीम ने लगातार कार्रवाई करते हुए अब तक 56 इनामी आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली है. पुलिस ने रीट पेपर लीक मामले में महिला आरोपी इमरती को रविवार रात को पकड़ा है.

आईजी विकास कुमार ने बताया कि महिला एक होटल में छिपी थी, जहां से उसे पकड़ा गया है. वह बालोतरा थाने में दर्ज रीट के मामले की नामजद आरोपी है और तीन साल से फरार चल रही थी. साथ ही उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था. वर्ष 2021 में रीट परीक्षा को लेकर की गई पुलिस कार्रवाई में मौके से ही महिला के दस्तावेज व परीक्षा प्रवेश पत्र बरामद हुए थे. उसने डमी परीक्षार्थी बनने के लिए परीक्षा के प्रवेश पत्र की फोटो में छेड़खानी की थी. पुलिस की कार्रवाई के चलते वह कल्याणपुर, जोधपुर, बम्बोर और अन्य रिश्तेदारों के यहां लगातार भागती रही थी.

पुलिस के हत्थे चढ़ी इमरती (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढे़ं. Rajasthan: रीट 2021 में फर्जीवाड़े की दो इनामी महिला आरोपी गिरफ्तार, एक को पुणे से, दूसरी को सांचौर से भागते हुए पकड़ा

'ऑपरेशन बेंचवार्मर्स' के तहत पकड़ी गई : तीन महीने पहले वृंदावन में कुख्यात छम्मी विश्नोई की गिरफ्तारी के उपरांत इमरती के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग साइक्लोनर टीम को मिले थे. वह बम्बोर में पिता के होटल और उसके पीछे रिहाइशी ठिकाने पर छुपकर रह रही थी. कई बार वो पुलिस को चकमा दे चुकी थी. इस बार साइक्लोनर टीम के सदस्य दो-दो के दल में ग्राहक बनकर होटल में बारी-बारी से पहुंचे. ड्राइवरों ने बाहर की घेराबंदी कर ली तो चालाक इमरती की होशियारी काम न आ सकी और वह पकड़ी गई.

10 परीक्षाओं के आरोपी पकड़े : साइक्लोनर टीम की ओर से पकड़े गए 56 आरोपियों में से 10 विभिन्न परीक्षा घोटाले के वांछित हैं. इसमें मास्टरमाइंड शातिर अपराधी पौरव कालेर भी शामिल है, जिसे सीकर से पकड़ा गया था. इसके अलावा वृंदावन से शमी बिश्नोई, कोटा से वर्षा विश्नोई, गंगानगर से शैतानाराम और हैदराबाद से सुनील और ओम प्रकाश ढाका को गिरफ्तार किया गया है.

जोधपुर : आईजी कार्यालय की साइक्लोनर टीम ने लगातार कार्रवाई करते हुए अब तक 56 इनामी आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली है. पुलिस ने रीट पेपर लीक मामले में महिला आरोपी इमरती को रविवार रात को पकड़ा है.

आईजी विकास कुमार ने बताया कि महिला एक होटल में छिपी थी, जहां से उसे पकड़ा गया है. वह बालोतरा थाने में दर्ज रीट के मामले की नामजद आरोपी है और तीन साल से फरार चल रही थी. साथ ही उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था. वर्ष 2021 में रीट परीक्षा को लेकर की गई पुलिस कार्रवाई में मौके से ही महिला के दस्तावेज व परीक्षा प्रवेश पत्र बरामद हुए थे. उसने डमी परीक्षार्थी बनने के लिए परीक्षा के प्रवेश पत्र की फोटो में छेड़खानी की थी. पुलिस की कार्रवाई के चलते वह कल्याणपुर, जोधपुर, बम्बोर और अन्य रिश्तेदारों के यहां लगातार भागती रही थी.

पुलिस के हत्थे चढ़ी इमरती (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढे़ं. Rajasthan: रीट 2021 में फर्जीवाड़े की दो इनामी महिला आरोपी गिरफ्तार, एक को पुणे से, दूसरी को सांचौर से भागते हुए पकड़ा

'ऑपरेशन बेंचवार्मर्स' के तहत पकड़ी गई : तीन महीने पहले वृंदावन में कुख्यात छम्मी विश्नोई की गिरफ्तारी के उपरांत इमरती के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग साइक्लोनर टीम को मिले थे. वह बम्बोर में पिता के होटल और उसके पीछे रिहाइशी ठिकाने पर छुपकर रह रही थी. कई बार वो पुलिस को चकमा दे चुकी थी. इस बार साइक्लोनर टीम के सदस्य दो-दो के दल में ग्राहक बनकर होटल में बारी-बारी से पहुंचे. ड्राइवरों ने बाहर की घेराबंदी कर ली तो चालाक इमरती की होशियारी काम न आ सकी और वह पकड़ी गई.

10 परीक्षाओं के आरोपी पकड़े : साइक्लोनर टीम की ओर से पकड़े गए 56 आरोपियों में से 10 विभिन्न परीक्षा घोटाले के वांछित हैं. इसमें मास्टरमाइंड शातिर अपराधी पौरव कालेर भी शामिल है, जिसे सीकर से पकड़ा गया था. इसके अलावा वृंदावन से शमी बिश्नोई, कोटा से वर्षा विश्नोई, गंगानगर से शैतानाराम और हैदराबाद से सुनील और ओम प्रकाश ढाका को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.