कोटा : देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2025) में फिर से बड़ा बदलाव किया गया है. अब परीक्षा में तीन अटेम्प्ट की जगह फिर से दो अटेम्प्ट कर दिया गया है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड 2025 की आयोजन एजेंसी आईआईटी कानपुर ने अपनी वेबसाइट पर दिए नोटिफिकेशन में इसके अटेम्प्ट बढ़ाने की जानकारी दी थी. इसमें तीन अटेम्प्ट विद्यार्थियों को दिए गए थे, जिससे कई विद्यार्थी राहत महसूस कर रहे थे. साल 2023 में 12वीं की परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों के पास भी एक अटेम्प्ट बन गया था, लेकिन वापस इसके एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में बदलाव कर दिया गया है और एक अटेम्प्ट कम कर दिया गया है.
पढ़ें. इस बार IIT में एडमिशन के लिए बढ़ेगी दावेदारों की संख्या, टफ होगा कॉम्पिटिशन
देव शर्मा ने बताया कि पहले 2023 में परीक्षा देने वाले छात्रों को छूट दे दी गई थी, लेकिन अब दोबारा एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जारी किया गया है. इसके अनुसार साल 2023 में 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को मौका नहीं दिया जाएगा.
कोटा आने को तैयार हो गए थे ऐसे छात्र : आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट पर 5 नवंबर को जारी किए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में बदलाव किया था. इसके बाद कोटा में पढ़ाई करने के लिए बड़ी संख्या में कैंडिडेट तैयार हो रहे थे. साथ ही हॉस्टल्स में भी इसकी इंक्वारी आना शुरू हो गई थी. अब दोबारा इन छात्रों के लिए समस्या खड़ी हो गई है.
JAB बोर्ड ने लिया है निर्णय : देव शर्मा ने बताया कि जॉइंट एडमिशन बोर्ड (JAB) ने अटेंप्ट कम करने के संबंध में प्रेस रिलीज भी जारी की है. जिसमें बताया है कि 5 नवंबर को जेईई एडवांस्ड के पात्रता मापदंड के निर्णय के तहत तीन प्रयास करने की स्वीकृति दी गई थी. इसके संबंध में 15 नवंबर को दोबारा JAB बोर्ड की मीटिंग हुई थी. इसमें प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता को देखते हुए, 2013 के पहले की पात्रता और मानदंड को बहाल कर दिया गया है.