जयपुर. कोविड-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर शुक्रवार को उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. जहां राज्य के समस्त कॉलेज प्राचार्यो से उच्च शिक्षामंत्री ने फीडबैक लिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उच्च शिक्षा सचिव, आयुक्त कॉलेज शिक्षा, आयुक्तालय के अधिकारियों और क्षेत्रीय सहायक निदेशकों से उच्च शिक्षा पर चर्चा की गई.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शिक्षामंत्री ने वर्क फ्रॉम होम के तहत तैयार किए गए. ई-कंटेंट, ऑनलाइन टीचिंग लर्निंग को प्रोत्साहित करने, शेष परीक्षाओं के आयोजन, प्रवेश प्रक्रिया, आगामी सत्र को आरंभ करने, ढांचागत सुविधाओं के विस्तार जैसे अहम मुद्दों पर फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इस मौके पर उच्च शिक्षामंत्री ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन गाइडेंस और काउंसलिंग कर उन्हें रोजगारपरक शिक्षा से जोड़ने और उनका मनोबल बनाए रखने, शैक्षणिक गुणवत्ता, आगामी सत्र के लिए ई-कंटेंट तैयार करने का आह्वान किया.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्होंने बताया कि, वर्तमान परिपेक्ष में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आ रही नवीन चुनौतियों का सामना करने के लिए स्वयं को अपडेट रखना जरूरी है. देशभर में केंद्रीय और विभिन्न राज्यों की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नीट, जेईई आदि परीक्षाओं का आयोजन भी किया जा रहा है.
इसके लिए विद्यार्थियों का मोटिवेशनल एप्रोच के साथ मनोबल बनाए रखा जाए. उन्होंने प्राचार्य से यह भी आग्रह किया कि, विश्वविद्यालयों के साथ समन्वय कर आगामी परीक्षाओं के आयोजन की योजना में अपने संसाधनों और अनुभवों को शेयर करें.
पढ़ेंः CM गहलोत का महत्वपूर्ण निर्णय, कृषक कल्याण शुल्क में दी बड़ी राहत
साथ ही यह भी बताया कि, राज्य सरकार विद्यार्थियों के शेष परीक्षाओं के आयोजन और उनके भविष्य के प्रति अत्यंत गंभीर है. कोरोना महामारी की स्थिति, राज्य सरकार की गाइडलाइंस, विद्यार्थियों के स्वास्थ्य, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन को ध्यान में रखते हुए आगामी कार्ययोजना बनाई जा रही है. जिसके बारे में जल्दी जानकारी दे दी जाएगी. इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रधानाध्यापकों, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के अधिकारियों और वॉलिंटियर्स द्वारा कोरोना वॉरियर्स के रूप में किए जा रहे कार्यों को सराहा.