जयपुर. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से स्मार्ट नंबर प्लेट का सिस्टम लागू कर दिया गया है. ऐसे में अब जो भी वाहन राज्य से बाहर जाएंगे उन वाहनों पर स्मार्ट नंबर प्लेट होना अनिवार्य है, लेकिन जयपुर परिवहन विभाग की बात की जाए तो जयपुर प्रादेशिक परिवहन विभाग में अभी तक स्मार्ट नंबर प्लेटें उपलब्ध नहीं हो रही हैं. ऐसे में स्मार्ट नंबर प्लेटों के उपलब्ध नहीं होने के चलते वाहनों पर स्मार्ट नंबर प्लेट नहीं लग पा रहा है. जिसका ट्रांसपोर्टर्स को अब खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है.
बता दें कि वाहनों पर स्मार्ट नंबर प्लेट नहीं होने के चलते परिवहन विभाग के निरीक्षकों की ओर से वाहन स्वामियों पर बड़ा चालान भी किया जाता है, लेकिन अभी तक परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों की ओर से जयपुर में स्मार्ट नंबर प्लेट लगाने का कार्य शुरू नहीं किया गया है. जिससे ट्रांसपोर्टर्स को जबरदस्ती का चालान भी भरना पड़ रहा है और जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल आनंद की ओर से इसका विरोध भी किया जा रहा है.
पढ़ेंः लिंक रोड पर बढ़ रहे सड़क हादसे, परिवहन विभाग ने चिन्हित किए 5 हजार ब्लैक स्पॉट
अनिल आनंद की ओर से परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग भी की गई है, कि जयपुर प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में स्मार्ट नंबर प्लेट का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए. जिससे बड़े वाहनों पर स्मार्ट नंबर प्लेट लग सके और ट्रांसपोर्टर्स को राहत मिल सके.
अनिल आनंद ने परिवहन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि जयपुर प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में कंप्यूटराइज नंबर प्लेट सिस्टम अभी चालू नहीं किया गया है. ना ही किसी पार्टी या किसी कंपनी से अनुबंध किया गया है. इसका खामियाजा वाहन मालिकों को भुगतना पड़ रहा है. ऐसे में आनंद ने विभाग के उच्च अधिकारियों से अनुरोध करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए जिससे कि राजस्थान के वाहन मालिकों को कोई परेशानी ना हो.