ETV Bharat / city

हम करें तो बाड़ेबंदी, बीजेपी करे तो सांस्कृतिक आदान-प्रदान: रघु शर्मा - रघु शर्मा

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने निगम चुनावों के बाद से भाजपा के प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी पर चुटकी लेते हुए कहा है कि जिस पार्टी को अपने प्रत्याशियों पर भरोसा नहीं उसको लोकतंत्र पर कैसे भरोसा हो सकता है. रघु शर्मा ने कहा जब राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस ने अपने नेताओं की बाडे़बंदी की तो बीजेपी हल्ला कर रही थी और अब अपनी बाड़ेबंदी को सांस्कृतिक आदान-प्रदान बता रही है.

rajasthan nagar nigam election,  health minister raghu sharma
रघु शर्मा का बीजेपी पर हमला
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 4:00 PM IST

जयपुर. प्रदेश में नगर निगम के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. ऐसे में अब भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह बाड़ेबंदी नहीं बल्कि प्रशिक्षण शिविर है और इस दौरान प्रत्याशियों को जनता की सेवा को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा.

रघु शर्मा ने निगम चुनावों में प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी पर कसा तंज

पढे़ं: गुर्जर आंदोलन को लेकर मंत्री रघु शर्मा ने कहा- इस मुद्दे का सामाधान वार्ता से ही संभव

बीजेपी की इस बाड़ेबंदी के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी को अपने प्रत्याशियों पर विश्वास नहीं है और इसी के चलते वह अपने प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी कर रही है. रघु शर्मा ने कहा कि जिस पार्टी को अपने प्रत्याशियों पर विश्वास नहीं है, उसका लोकतंत्र में भी विश्वास कैसे होगा.

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी की तरफ से जब अपने नेताओं की बाड़ेबंदी की गई थी तो बीजेपी काफी हल्ला कर रही थी. अब भाजपा अपने नेताओं को बाड़ेबंदी में बंद कर रही है तो उसे सांस्कृतिक आदान-प्रदान का नाम दे रही है. दरअसल जयपुर में नगर निगम के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, जिसके बाद अब बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है. भाजपा ने अपने हेरिटेज नगर निगम के सभी प्रत्याशियों को अजमेर रोड स्थित एक होटल में और ग्रेटर नगर निगम के प्रत्याशियों को चौमू के एक होटल में बाड़ेबंदी में रखा है.

जयपुर. प्रदेश में नगर निगम के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. ऐसे में अब भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह बाड़ेबंदी नहीं बल्कि प्रशिक्षण शिविर है और इस दौरान प्रत्याशियों को जनता की सेवा को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा.

रघु शर्मा ने निगम चुनावों में प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी पर कसा तंज

पढे़ं: गुर्जर आंदोलन को लेकर मंत्री रघु शर्मा ने कहा- इस मुद्दे का सामाधान वार्ता से ही संभव

बीजेपी की इस बाड़ेबंदी के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी को अपने प्रत्याशियों पर विश्वास नहीं है और इसी के चलते वह अपने प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी कर रही है. रघु शर्मा ने कहा कि जिस पार्टी को अपने प्रत्याशियों पर विश्वास नहीं है, उसका लोकतंत्र में भी विश्वास कैसे होगा.

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी की तरफ से जब अपने नेताओं की बाड़ेबंदी की गई थी तो बीजेपी काफी हल्ला कर रही थी. अब भाजपा अपने नेताओं को बाड़ेबंदी में बंद कर रही है तो उसे सांस्कृतिक आदान-प्रदान का नाम दे रही है. दरअसल जयपुर में नगर निगम के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, जिसके बाद अब बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है. भाजपा ने अपने हेरिटेज नगर निगम के सभी प्रत्याशियों को अजमेर रोड स्थित एक होटल में और ग्रेटर नगर निगम के प्रत्याशियों को चौमू के एक होटल में बाड़ेबंदी में रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.