इम्तियाज पर पिछले 7 साल में जोधपुर जिले में ही 5000 भ्रूण लिंग परीक्षण करने का आरोप है और लगभग ज्यादातर मामलों में हनुमान उसका खास साथ ही रहा है.
झुंझुनूं. देश के पहले हिस्ट्रीशीटर डॉ. इम्तियाज का राइट हैंड अब पीसीपीएनडीटी टीम की पकड़ में आया है. डॉक्टर इम्तियाज का यह साथी जैसलमेर के भणियाणा निवासी हनुमाना राम 1 साल से भी अधिक समय से फरार चल रहा था. बेटियों को कोख में ही दम घोंटने वाले देश- प्रदेश के पहले एचएस घोषित डॉक्टर मोहम्मद इम्तियाज रंगरेज के प्रमुख साथी को भी धर दबोच लिया गया है. ऐसे में सीआई उमेश निठारवाल, हेड कांस्टेबल डालचंद और पीसीपीएनडीटी समन्वय दिनेश की टीम ने उसे जोधपुर में ही पकड़ लिया.
झुंझुनूं में हनुमाना राम गिरफ्तार
पीसीपीएनडीटी की टीम ने बताया कि आरोपी हनुमान राम शेखावाटी क्षेत्र से महिलाओं को ले जाते थे और जोधपुर में वहां किसी भी मकान गाड़ी में ही सोनोग्राफी कर दिया करते थे. ऐसे में आरोपियों को पकड़ने के लिए डिकॉय ऑपरेशन किया और अपनी टीम की महिला को सोनोग्राफी के लिए भेजा.
अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था
सोनोग्राफी करने के दौरान डॉक्टर इम्तियाज व हनुमाना राम ने सोनोग्राफी कर महिला के गर्भ में लड़की होना बता दिया था. ऐसे में टीम ने इनको पकड़ने का प्रयास किया, तो डॉक्टर इम्तियाज तो पकड़ में आ गया. मशीन भी सीज कर ली गई, लेकिन हनुमाना राम अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. टीम तब से उसे पकड़ने का प्रयास कर रही थी.
सीआई उमेश निठारवाल
डॉक्टर इम्तियाज का पक्का साथी रहा है आरोपी
गौरतलब है कि हाल ही में डॉक्टर इम्तियाज को किसी डॉक्टर के हिस्ट्रीशीटर घोषित होने का प्रदेश सहित संभवत देश का पहला मामला था. इम्तियाज पर पिछले 7 साल में जोधपुर जिले में ही 5000 भ्रूण लिंग परीक्षण करने का आरोप है और लगभग ज्यादातर मामलों में हनुमान उसका खास साथ ही रहा है. हनुमान राम हाल में आर्यन हॉस्पिटल चौपासनी रोड का निवासी है.