ETV Bharat / city

नीट परीक्षा का पर्चा लीक होना जिम्मेदारों की मिलीभगत के बिना असम्भव, राज्य के बाहर की एजेन्सी या सीबीआई करे जांच : हनुमान बेनीवाल

सांसद बेनीवाल ने कहा कि जिस तरह सरकार ने कोविड का हवाला देकर गृह क्षेत्र से 500 किलोमीटर दूर सेंटर दिए और परीक्षा देने के लिए समुचित बसें भी नहीं लगाई गई जिससे अभ्यर्थियों के सामने संकट खड़ा हो गया.

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 10:32 PM IST

नीट परीक्षा का पर्चा लीक
नीट परीक्षा का पर्चा लीक

जयपुर. नीट का पेपर आउट होने के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इस मामले पर भाजपा ने सरकार पर सवालिया निशान उठाए हैं. दूसरी ओर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस मामले को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है.

हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि नीट परीक्षा -2021 का पर्चा लीक होने की घटना परीक्षा आयोजित करवाने वाली एजेंसी व राज्य के अन्य जिम्मेदारो की मिलीभगत के बिना असम्भव है. इसलिए मामले की जांच बाहर की एजेंसी या सीबीआई से कराई जाए.

अपने जारी बयान में सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जिस तरह आये दिन परीक्षाओं के पेपर आउट हो रहे है और परीक्षाओं में अव्यवस्था का आलम है उससे मेहनत करने वाले अभ्यर्थियों के सपने चकनाचूर होते हैं. बेनीवाल ने कहा कि इस मामले में जो भी जिम्मेदार है उसकी कड़ी उन लोगो से भी जुड़े होने की संभावना है जो जिम्मेदार पद पर बैठे हैं.

पढ़ें- NEET के चीटर्स : नीट परीक्षा फर्जीवाड़े में लिप्त असल अभ्यर्थियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी..एक-एक नाम का खुलासा

इसलिए मामले की जांच राज्य के बाहर की एजेंसी या सीबीआई से करवाने की जरूरत है. पेपर आउट होने की घटनाओं से भर्ती परीक्षाओं को आयोजित करवाने वाली संस्थाओं पर आम जन का भरोसा उठने लगे गया है.

सांसद बेनीवाल ने कहा कि जिस तरह सरकार ने कोविड का हवाला देकर गृह क्षेत्र से 500 किलोमीटर दूर सेंटर दिए और परीक्षा देने के लिए समुचित बसें भी नहीं लगाई गई जिससे अभ्यर्थियों के सामने संकट खड़ा हो गया. कई अभ्यर्थियों की दुर्घटना में जानें चली गईं, ऐसे में परीक्षाओं के आयोजन की व्यवस्थाएं भी फेल नजर आई.

जयपुर. नीट का पेपर आउट होने के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इस मामले पर भाजपा ने सरकार पर सवालिया निशान उठाए हैं. दूसरी ओर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस मामले को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है.

हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि नीट परीक्षा -2021 का पर्चा लीक होने की घटना परीक्षा आयोजित करवाने वाली एजेंसी व राज्य के अन्य जिम्मेदारो की मिलीभगत के बिना असम्भव है. इसलिए मामले की जांच बाहर की एजेंसी या सीबीआई से कराई जाए.

अपने जारी बयान में सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जिस तरह आये दिन परीक्षाओं के पेपर आउट हो रहे है और परीक्षाओं में अव्यवस्था का आलम है उससे मेहनत करने वाले अभ्यर्थियों के सपने चकनाचूर होते हैं. बेनीवाल ने कहा कि इस मामले में जो भी जिम्मेदार है उसकी कड़ी उन लोगो से भी जुड़े होने की संभावना है जो जिम्मेदार पद पर बैठे हैं.

पढ़ें- NEET के चीटर्स : नीट परीक्षा फर्जीवाड़े में लिप्त असल अभ्यर्थियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी..एक-एक नाम का खुलासा

इसलिए मामले की जांच राज्य के बाहर की एजेंसी या सीबीआई से करवाने की जरूरत है. पेपर आउट होने की घटनाओं से भर्ती परीक्षाओं को आयोजित करवाने वाली संस्थाओं पर आम जन का भरोसा उठने लगे गया है.

सांसद बेनीवाल ने कहा कि जिस तरह सरकार ने कोविड का हवाला देकर गृह क्षेत्र से 500 किलोमीटर दूर सेंटर दिए और परीक्षा देने के लिए समुचित बसें भी नहीं लगाई गई जिससे अभ्यर्थियों के सामने संकट खड़ा हो गया. कई अभ्यर्थियों की दुर्घटना में जानें चली गईं, ऐसे में परीक्षाओं के आयोजन की व्यवस्थाएं भी फेल नजर आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.