ETV Bharat / city

देवधाम जोधपुरिया की विशाल पदयात्रा पहुंची चाकसू...हुआ भव्य स्वागत

दिल्ली-हरियाणा, यूपी-पंजाब और राजस्थान के भरतपुर, अलवर, दौसा, जयपुर सहित कई क्षेत्रों से देवधाम जोधपुरिया की विशाल पदयात्रा सोमवार शाम चाकसू पहुँची. विभिन्न स्थानों से पहुंची पदयात्राओं के एक जगह होने से अदभुत महासंगम देखने को मिला.

जयपुर, देवधाम पदयात्रा, grand welcome, Gurjar Organization
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 11:34 AM IST

चाकसू (जयपुर). जिले में दिल्ली-हरियाणा, यूपी-पंजाब और राजस्थान के भरतपुर, अलवर, दौसा, जयपुर सहित कई क्षेत्रों से देवधाम जोधपुरिया की विशाल पदयात्रा सोमवार शाम चाकसू पहुँची. जिसका चाकसू में वीर गुर्जर विकास संगठन समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया. गौरतलब है कि हर वर्ष भाद्रपद की छठ को देश के विभिन स्थानों से हजारों की संख्या में पदयात्री सामूहिक रूप से, टोक जिले के निवाई तहसील स्थित देवनारायण धाम जोधपुरिया पहुँचते है. इस दौरान सभी पदयात्री चाकसू से होकर गुजरते हैं, यहां रात्रियों के विश्राम और भोजन की व्यवस्था की जाती है.

देवधाम जोधपुरिया की विशाल पदयात्रा के चाकसू पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

हजारों की संख्या में तीन सौ से अधिक ध्वजपताकाओं के साथ जब पदयात्रा चाकसू पहुँची, तो गुर्जर समाज द्वारा निमोड़िया मोड़ से लेकर राजेश पायलट वीरगुर्जर छात्रावास के बीच जगह-जगह पदयात्रियों का भव्य स्वागत किया गया. विभिन्न स्थानों से पहुंची पदयात्राओं में सभी के एक जगह होने से अद्भुत महासंगम देखने को मिला.

पढ़ें: ISRO ने रचा इतिहास, ऑर्बिटर से अलग हुआ लैंडर 'विक्रम'

इसी कड़ी में समाज मीडिया प्रभारी कैलाश गुर्जर मंडालिया ने बताया कि इस मौके पर जुलूस के साथ फूल वर्षा, आतिशबाजी और डीजे बैंडबाजो के साथ पदयात्रा को वीर गुर्जर छात्रावास विश्राम स्थली तक ले जाया गया. इस दौरान तहसील अध्यक्ष रामसहाय रावत की अध्यक्षता में पदयात्रा के वीर गुर्जर छात्रावास पहुँचने पर वीर गुर्जर विकास संगठन समिति चाकसू द्वारा समाज के 200 भामाशाहो, प्रतिभावान छात्र/छात्राओं सहित ईटीवी भारत के रिपोर्टर मुकेश के सिर्रा और अन्य मीडिया कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र और माला पहनाकर सम्मानित किया गया.

तहसील अध्यक्ष रामसहाय रावत, राजस्थान युवा गुर्जर महासभा प्रदेश महासचिव लालाराम धाकड़, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर, जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष कविता गुर्जर, समाजसेवी जगदीश कोली, श्योजीराम हरसाणा, मोहन बगडवाल, बद्रीनारायण बड़िया, सेवानिवृत्त थानाप्रभारी कन्हैयालाल छाबड़ी, रामकिशोर हरसाणा, दयाराम गुर्जर विजयलाल डोई, भागीरत गुर्जर, रामफूल कोली, नयुवक मण्डल अध्यक्ष रामनारायण गुर्जर सहित बड़ी संख्या में समाज के पंच पटेल उपस्थित थे.

चाकसू (जयपुर). जिले में दिल्ली-हरियाणा, यूपी-पंजाब और राजस्थान के भरतपुर, अलवर, दौसा, जयपुर सहित कई क्षेत्रों से देवधाम जोधपुरिया की विशाल पदयात्रा सोमवार शाम चाकसू पहुँची. जिसका चाकसू में वीर गुर्जर विकास संगठन समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया. गौरतलब है कि हर वर्ष भाद्रपद की छठ को देश के विभिन स्थानों से हजारों की संख्या में पदयात्री सामूहिक रूप से, टोक जिले के निवाई तहसील स्थित देवनारायण धाम जोधपुरिया पहुँचते है. इस दौरान सभी पदयात्री चाकसू से होकर गुजरते हैं, यहां रात्रियों के विश्राम और भोजन की व्यवस्था की जाती है.

देवधाम जोधपुरिया की विशाल पदयात्रा के चाकसू पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

हजारों की संख्या में तीन सौ से अधिक ध्वजपताकाओं के साथ जब पदयात्रा चाकसू पहुँची, तो गुर्जर समाज द्वारा निमोड़िया मोड़ से लेकर राजेश पायलट वीरगुर्जर छात्रावास के बीच जगह-जगह पदयात्रियों का भव्य स्वागत किया गया. विभिन्न स्थानों से पहुंची पदयात्राओं में सभी के एक जगह होने से अद्भुत महासंगम देखने को मिला.

पढ़ें: ISRO ने रचा इतिहास, ऑर्बिटर से अलग हुआ लैंडर 'विक्रम'

इसी कड़ी में समाज मीडिया प्रभारी कैलाश गुर्जर मंडालिया ने बताया कि इस मौके पर जुलूस के साथ फूल वर्षा, आतिशबाजी और डीजे बैंडबाजो के साथ पदयात्रा को वीर गुर्जर छात्रावास विश्राम स्थली तक ले जाया गया. इस दौरान तहसील अध्यक्ष रामसहाय रावत की अध्यक्षता में पदयात्रा के वीर गुर्जर छात्रावास पहुँचने पर वीर गुर्जर विकास संगठन समिति चाकसू द्वारा समाज के 200 भामाशाहो, प्रतिभावान छात्र/छात्राओं सहित ईटीवी भारत के रिपोर्टर मुकेश के सिर्रा और अन्य मीडिया कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र और माला पहनाकर सम्मानित किया गया.

तहसील अध्यक्ष रामसहाय रावत, राजस्थान युवा गुर्जर महासभा प्रदेश महासचिव लालाराम धाकड़, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर, जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष कविता गुर्जर, समाजसेवी जगदीश कोली, श्योजीराम हरसाणा, मोहन बगडवाल, बद्रीनारायण बड़िया, सेवानिवृत्त थानाप्रभारी कन्हैयालाल छाबड़ी, रामकिशोर हरसाणा, दयाराम गुर्जर विजयलाल डोई, भागीरत गुर्जर, रामफूल कोली, नयुवक मण्डल अध्यक्ष रामनारायण गुर्जर सहित बड़ी संख्या में समाज के पंच पटेल उपस्थित थे.

Intro:चाकसू (जयपुर). दिल्ली हरियाणा, यूपी पंजाब व राजस्थान के भरतपुर, अलवर, दौसा, जयपुर सहित कई क्षेत्रों से देवधाम जोधपुरिया की विशाल पदयात्रा बुधवार शाम को चाकसू पहुँची, जिसका चाकसू में वीर गुर्जर विकास संगठन समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया। गौरतलब है कि हर वर्ष भाद्रपद की छठ को देश के विभिन स्थानों से हजारों की संख्या में पदयात्री सामूहिक रूप से टोक जिले के निवाई तहसील स्थित देवनारायण धाम जोधपुरिया पहुँचते है। इस दौरान सभी पदयात्री चाकसू से होकर गुजरते है यही रात्रि विश्राम व भोजन की व्यवस्था की जाती है। हजारों की संख्या में तीन सौ से अधिक ध्वजपताकाओं के साथ जब पदयात्रा चाकसू पहुँची, तो गुर्जर समाज द्वारा निमोड़िया मोड़ से लेकर राजेश पायलट वीरगुर्जर छात्रावास के बीच जगह-जगह पदयात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। विभिन्न स्थानों से पहुंची पदयात्राए सभी के एक जगह होने से अदभुत महासंगम देखने को मिला। Body:समाज मीडिया प्रभारी कैलाश गुर्जर मंडालिया ने बताया कि इस मौके पर जुलूस के साथ फूल वर्षा, आतिशबाजी व डीजे बैंडबाजो के साथ पदयात्रा को वीर गुर्जर छात्रावास विश्राम स्थली तक ले जाया गया। इस दौरान तहसील अध्यक्ष रामसहाय रावत की अध्यक्षता में पदयात्रा के वीर गुर्जर छात्रावास पहुँचने पर वीर गुर्जर विकास संगठन समिति चाकसू द्वारा समाज के 200 भामाशाहो, प्रतिभावान छात्र/छात्राओं सहित ईटीवी भारत के रिपोर्टर मुकेश के सिर्रा व अन्य पत्रकार मीडिया कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। Conclusion:तहसील अध्यक्ष रामसहाय रावत, राजस्थान युवा गुर्जर महासभा प्रदेश महासचिव लालाराम धाकड़, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर, जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष कविता गुर्जर, समाजसेवी जगदीश कोली, श्योजीराम हरसाणा, मोहन बगडवाल, बद्रीनारायण बड़िया, सेवानिवृत्त थानाप्रभारी कन्हैयालाल छाबड़ी, रामकिशोर हरसाणा, दयाराम गुर्जर विजयलाल डोई, भागीरत गुर्जर, रामफूल कोली, नयुवक मण्डल अध्यक्ष रामनारायण गुर्जर सहित बडी संख्या में समाज के पंच पटेल उपस्थित थे।

-ईटीवी भारत के लिए मुकेश के सिर्रा चाकसू।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.