ETV Bharat / city

जयपुर: ऑटो में बैठी सवारी की जेब से नगीने चुराने वाली गुजराती गैंग का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार - जयपुर लेटेस्ट न्यूज़

जयपुर के झोटवाडा थाना पुलिस ने ऑटो मेे बैठी सवारी की जेब से नगीने चुराने वाली गुजराती गैंग का खुलासा करते हुए गैग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि झोटवाडा थाना पुलिस ने महेश भाई जिना भाई परमार उर्फ लुगडी उम्र 25 वर्ष निवासी गांव बीलवास गरजिया रोड पालीताना जिला भावनगर हाल रुपसागर कॉलोनी करणी विहार,सन्नी माली और अनिल निवासी नावा जिला नागौर हाल गुर्जर बस्ती विधाधर नगर को गिरफ्तार किया गया है

Jaipur news, jaipur hindi news
नगीने चुराने वाली गुजराती गैंग का पर्दाफाश
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 12:13 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के झोटवाडा थाना पुलिस ने ऑटो मेे बैठी सवारी की जेब से नगीने चुराने वाली गुजराती गैंग का खुलासा करते हुए गैग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि झोटवाडा थाना पुलिस ने महेश भाई जिना भाई परमार उर्फ लुगडी उम्र 25 वर्ष निवासी गांव बीलवास गरजिया रोड पालीताना जिला भावनगर हाल रुपसागर कॉलोनी करणी विहार,सन्नी माली और अनिल निवासी नावा जिला नागौर हाल गुर्जर बस्ती विधाधर नगर को गिरफ्तार किया गया है.

झोटवाड़ा थानाधिकारी विक्रम सिहं ने बताया कि 23 अगस्त को चौथमल कासोटिय निवासी गुढामान सिंह कालवाड़ ने मामला दर्ज करवाया था, कि उसकी जेब में नगीनों के पैकेट करीब एक लाख 30 हजार के रखे हुए थे. इस दौरान एक ऑटोवाला आकर रूका जिसमें पहले से 3 सवारी व एक 2 साल की बच्ची थी. उसे चांदपोल जाना था और उसने कहा बस किराया ही लूंगा आपको भी छोड़ दूंगा वह उस ऑटो में बैठ गया. झोटवाड़ा के बाईपास कालवाड़ चैक पोस्ट पुलिया के आगे उसे धमकाकर उतार दिया.

यह भी पढ़ेंः CM अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार के कोविड-19 के खिलाफ जन आंदोलन का किया स्वागत

कुछ दूरी पर चलने के बाद जब उसने अपनी जेब चैक की तो नगीने नही मिले इस पर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी गई. जिस पर हुलिए के आधार पर दस्तयाब कर पूछताछ की गई.

पूछताछ में सामने आया कि आरोपित गुजराती गैंग के लोग दिन में ऑटो 3-4 लोगो की सख्यां में सवार होकर घुमते हुए अपने टारगेट की तलाश करते है. टारगेट (पीडित व्यक्ति) मिलने पर उसे ऑटो रिक्शा में बीच में बैठाकर उसे आगे पीछे खिसकने का बहाने से उसकी जेब से चीरा लगाकर कीमती सामान,रूपया,गहने चुरा लेते है. तथा वारदात करने के बाद टारगेट (पीडित व्यक्ति) को थोडा आगे जाकर उतार देते है. वारदात के दौरान आरोपित अपने साथ 7-8 वर्ष की बच्ची रखते है. जिससे वारदात करने के दौरान पीडित व्यक्ति को कोई शक ना हो तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. वही आरोपियों से पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की आंशका जताई जा रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के झोटवाडा थाना पुलिस ने ऑटो मेे बैठी सवारी की जेब से नगीने चुराने वाली गुजराती गैंग का खुलासा करते हुए गैग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि झोटवाडा थाना पुलिस ने महेश भाई जिना भाई परमार उर्फ लुगडी उम्र 25 वर्ष निवासी गांव बीलवास गरजिया रोड पालीताना जिला भावनगर हाल रुपसागर कॉलोनी करणी विहार,सन्नी माली और अनिल निवासी नावा जिला नागौर हाल गुर्जर बस्ती विधाधर नगर को गिरफ्तार किया गया है.

झोटवाड़ा थानाधिकारी विक्रम सिहं ने बताया कि 23 अगस्त को चौथमल कासोटिय निवासी गुढामान सिंह कालवाड़ ने मामला दर्ज करवाया था, कि उसकी जेब में नगीनों के पैकेट करीब एक लाख 30 हजार के रखे हुए थे. इस दौरान एक ऑटोवाला आकर रूका जिसमें पहले से 3 सवारी व एक 2 साल की बच्ची थी. उसे चांदपोल जाना था और उसने कहा बस किराया ही लूंगा आपको भी छोड़ दूंगा वह उस ऑटो में बैठ गया. झोटवाड़ा के बाईपास कालवाड़ चैक पोस्ट पुलिया के आगे उसे धमकाकर उतार दिया.

यह भी पढ़ेंः CM अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार के कोविड-19 के खिलाफ जन आंदोलन का किया स्वागत

कुछ दूरी पर चलने के बाद जब उसने अपनी जेब चैक की तो नगीने नही मिले इस पर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी गई. जिस पर हुलिए के आधार पर दस्तयाब कर पूछताछ की गई.

पूछताछ में सामने आया कि आरोपित गुजराती गैंग के लोग दिन में ऑटो 3-4 लोगो की सख्यां में सवार होकर घुमते हुए अपने टारगेट की तलाश करते है. टारगेट (पीडित व्यक्ति) मिलने पर उसे ऑटो रिक्शा में बीच में बैठाकर उसे आगे पीछे खिसकने का बहाने से उसकी जेब से चीरा लगाकर कीमती सामान,रूपया,गहने चुरा लेते है. तथा वारदात करने के बाद टारगेट (पीडित व्यक्ति) को थोडा आगे जाकर उतार देते है. वारदात के दौरान आरोपित अपने साथ 7-8 वर्ष की बच्ची रखते है. जिससे वारदात करने के दौरान पीडित व्यक्ति को कोई शक ना हो तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. वही आरोपियों से पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की आंशका जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.