जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी संगठन (Rajasthan Congress) के हिसाब से इस बार से 39 जिला अध्यक्ष की जगह 42 जिला अध्यक्ष बनेंगे. जिला अध्यक्षों की संख्या तो बढ़ा दी गई, लेकिन अब तक जिला अध्यक्ष कौन होगा राजस्थान में कांग्रेस पार्टी यह तय नहीं कर पा रही है. यही कारण है कि 42 में से अब तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को 13 ही जिला अध्यक्ष ही मिले हैं. बाकी बचे 29 जिला अध्यक्षों की घोषणा उनके प्रदेश अध्यक्ष बने डेढ़ साल पूरे हो जाने के बावजूद अब तक नहीं हो सकी है.
इसी बीच राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन पंजाब के चुनाव में पार्टी का काम देख रहे हैं, तो ऐसे में पंजाब चुनाव समाप्त होने से पहले अब वे राजस्थान में होने वाली 29 जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर निर्णय नहीं करेंगे. इसे खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी स्वीकार कर रहे हैं. लेकिन अब राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा चाहते हैं कि जिन 13 जिला अध्यक्षों की घोषणा वे कर चुके हैं उन 13 जिलों में तो कम से कम संगठन को पूरा खड़ा कर दिया जाए और इन 13 जिलों में जिला कार्यकारिणी घोषित कर दी जाए.
यही कारण है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने नए बनाए गए 13 जिला अध्यक्षों को यह निर्देश दिए हैं कि वह 28 जनवरी तक जिला पदाधिकारियों के नाम प्रदेश कांग्रेस को भेज दे, ताकि इन 13 जिलों में तो संगठन पूरा खड़ा हो सके. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अभी प्रदेश प्रभारी अजय माकन पंजाब के चुनाव में व्यस्त हैं, ऐसे में नए जिला अध्यक्षों की घोषणा तो कुछ समय बाद होगी लेकिन जिन 13 जिलों में जिला अध्यक्ष बनाए जा चुके हैं उन जिला अध्यक्षों को यह साफ निर्देश दिए गए हैं कि वे अगले 3 दिन में प्रदेश कांग्रेस को अपनी कार्यकारिणी के संभावित पदाधिकारियों की सूची जिले के जिला अध्यक्ष विधायकों और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर प्रदेश कांग्रेस (Dotasra gave instructions to 13 district presidents) को भिजवा दें.