ETV Bharat / city

डोटासरा ने कांग्रेस के ऑनलाइन सदस्यता अभियान व ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति पर की चर्चा

गोविंद सिंह डोटासरा ने 13 जिला अध्यक्षों और विधायकों से कांग्रेस के ऑनलाइन सदस्यता अभियान और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति पर चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने कोरोनावायरस पीड़ितों की सेवा करने के निर्देश दिया.

Congress online membership campaign
Congress online membership campaign
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 8:47 PM IST

जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नवनियुक्त 13 जिला अध्यक्षों से वीसी के माध्यम से बैठक ली. इस दौरान डोटासरा ने नवनियुक्त जिला अध्यक्षों से जिला कार्यकारिणी विस्तार और ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति के मुद्दे पर चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने जिले में चलाए जा रहे कांग्रेस सदस्यता अभियान की समीक्षा भी की.

डोटासरा ने राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर भी नवनियुक्त जिला अध्यक्षों से चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने विधायकों के साथ भी चर्चा की और उन्हें कहा कि 31 मार्च तक सदस्यता अभियान के साथ जोड़कर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाए जाएं.उन्होंने विधायकों और नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को डिजिटल मेंबरशिप को लेकर बताया कि इसके लिए प्रदेश स्तर पर 10 कोऑर्डिनेटर लगाए गए हैं. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 7-7 चीफ इनरोलर भी नियुक्त किए जाएंगे. जिनके पास उस विधानसभा क्षेत्र के 30 से 40 बूथों का प्रभार होगा. उन्होंने बताया कि राजस्थान के सभी 50062 बूथों पर दो-दो कार्यकर्ता नियुक्त किए जाएंगे, जो कि डिजिटल माध्यम से अपने बूथों पर 100 व्यक्तियों को कांग्रेस का सदस्य बनाएंगे.

डोटासरा की वीसी

यह भी पढे़ं. Vasudev Devnani targets Gehlot Government : पुराने विद्यालय को ही इंग्लिश मीडियम स्कूल में तब्दील कर रही सरकार, नए स्कूलों का वादा है अधूरा

कोरोना में प्रभावितों के लिए फिर जुटे सेवा कामों पर

डोटासरा ने जिला अध्यक्षों के साथ बैठक लेते हुए जिला कांग्रेस कमेटियों की ओर से कार्यकारिणी विस्तार, ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति के साथ ही उनके जिले में कोरोना पीड़िता की सेवा और सहायता के लिए चलाए जा रहे अभियान की भी चर्चा की. उन्होंने सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए कि प्रदेश में कोरोना महामारी के विस्तार के कारण पीड़ित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए.

उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति भूखा ना सोए और किसी को भी इलाज और दवाइयों की कमी ना हो, यह सुनिश्चित करना कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता जिला अस्पतालों एवं प्राथमिक चिकित्सालयों पर जाकर पीड़ितों के परिवार से सम्पर्क करें और उनकी आवश्यकताओं को जानकर सहायता प्रदान करने का कार्य करें.

जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नवनियुक्त 13 जिला अध्यक्षों से वीसी के माध्यम से बैठक ली. इस दौरान डोटासरा ने नवनियुक्त जिला अध्यक्षों से जिला कार्यकारिणी विस्तार और ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति के मुद्दे पर चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने जिले में चलाए जा रहे कांग्रेस सदस्यता अभियान की समीक्षा भी की.

डोटासरा ने राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर भी नवनियुक्त जिला अध्यक्षों से चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने विधायकों के साथ भी चर्चा की और उन्हें कहा कि 31 मार्च तक सदस्यता अभियान के साथ जोड़कर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाए जाएं.उन्होंने विधायकों और नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को डिजिटल मेंबरशिप को लेकर बताया कि इसके लिए प्रदेश स्तर पर 10 कोऑर्डिनेटर लगाए गए हैं. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 7-7 चीफ इनरोलर भी नियुक्त किए जाएंगे. जिनके पास उस विधानसभा क्षेत्र के 30 से 40 बूथों का प्रभार होगा. उन्होंने बताया कि राजस्थान के सभी 50062 बूथों पर दो-दो कार्यकर्ता नियुक्त किए जाएंगे, जो कि डिजिटल माध्यम से अपने बूथों पर 100 व्यक्तियों को कांग्रेस का सदस्य बनाएंगे.

डोटासरा की वीसी

यह भी पढे़ं. Vasudev Devnani targets Gehlot Government : पुराने विद्यालय को ही इंग्लिश मीडियम स्कूल में तब्दील कर रही सरकार, नए स्कूलों का वादा है अधूरा

कोरोना में प्रभावितों के लिए फिर जुटे सेवा कामों पर

डोटासरा ने जिला अध्यक्षों के साथ बैठक लेते हुए जिला कांग्रेस कमेटियों की ओर से कार्यकारिणी विस्तार, ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति के साथ ही उनके जिले में कोरोना पीड़िता की सेवा और सहायता के लिए चलाए जा रहे अभियान की भी चर्चा की. उन्होंने सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए कि प्रदेश में कोरोना महामारी के विस्तार के कारण पीड़ित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए.

उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति भूखा ना सोए और किसी को भी इलाज और दवाइयों की कमी ना हो, यह सुनिश्चित करना कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता जिला अस्पतालों एवं प्राथमिक चिकित्सालयों पर जाकर पीड़ितों के परिवार से सम्पर्क करें और उनकी आवश्यकताओं को जानकर सहायता प्रदान करने का कार्य करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.