जयपुर. राजधानी जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगम में कांग्रेस ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है और उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस 6 में से 4 जगह अपना बोर्ड बना ले. इस चुनाव में जहां स्थानीय नेताओं का योगदान रहा तो वहीं राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी अपनी पहली परीक्षा में पूरी तरीके से पास हो गए हैं. डोटासरा ने अध्यक्ष रहते जयपुर जैसे भाजपा के गढ़ में कांग्रेस पार्टी ने अपनी सेंधमारी कर दी है.
गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को चुनाव के नतीजों पर संतोष जताते हुए कहा कि आज जो जीत मिली है वह सरकार के 2 साल के कार्यकाल पर जनता की मोहर है. चाहे कोरोना प्रबंधन हो या नगरों के विकास में सरकार की ओर से किए काम या जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी के जनप्रतिनिधि जनता के साथ खड़े रहे. यही कारण है कि तीनों नगर निगम जहां पहले एक भी नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड नहीं था, वहां कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.
डोटासरा ने जयपुर का उदाहरण देते हुए कहा कि जयपुर में कांग्रेस का एक बार मेयर बना, लेकिन उस समय भी बोर्ड भाजपा का बना था. जयपुर में अब तक हुए नगर निगम चुनाव में पहले चुनाव में कांग्रेस को 22 फीसदी, दूसरे चुनाव में 24 फीसदी, तीसरे में 31 फीसदी, चौथे में 33 फीसदी और पांचवें चुनाव में 19 फीसदी बहुमत कांग्रेस के पास था, जो इन चुनावों में बहुमत बढ़कर 40 फीसदी से ज्यादा हो गया है. ऐसे में यह जीत जयपुर, कोटा और जोधपुर की जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस पार्टी के 4 में से 2 पार्षद जीतकर आए हैं.
जयपुर हेरिटेज और कोटा दक्षिण में भी बोर्ड बनाने का दावा...
कोटा दक्षिण और जोधपुर उत्तर में तो कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ आसानी से अपना बोर्ड बनाने जा रही है, लेकिन जयपुर हेरिटेज और कोटा दक्षिण में कांग्रेस पार्टी को निर्दलीय पार्षदों की जरूरत होगी. जयपुर हेरिटेज में तो ज्यादातर निर्दलीय विधायक कांग्रेस पृष्ठभूमि से आते हैं, ऐसे में यहां कांग्रेस को कोई खास दिक्कत बोर्ड बनाने में नहीं होगी. लेकिन गोविंद डोटासरा ने कोटा दक्षिण में भी अपना बोर्ड बनाने का दावा किया है.
पढ़ें- जोधपुर दक्षिण नगर निगम में भाजपा का दबदबा, 80 में से 43 सीटों पर जमाया कब्जा
डोटासरा ने कहा कि कांग्रेसी विचारधारा के जो निर्दलीय पार्षद चुनाव जीत कर आए हैं और उन्हें किन्ही कारणों से कांग्रेस पार्टी टिकट नहीं दे पाई, इसमें चाहे हमारी ओर से कोई भूल हुई हो तो उस भूल को कांग्रेस पार्टी स्वीकार करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी विचारधारा में विश्वास करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी का कांग्रेस पार्टी स्वागत करती है. डोटासरा ने दावा किया कि 4 नगर निगम में कांग्रेस अपना बोर्ड बनाने जा रही है.
लालचंद कटारिया, प्रताप सिंह और महेश जोशी बड़े नेता...
जयपुर हेरिटेज और ग्रेटर में जो मंत्रियों का परफॉर्मेंस रहा है उसे लेकर अब सवाल भी खड़े हो रहे हैं. डोटासरा से इन मंत्रियों के परफॉर्मेंस के बारे में यह सवाल हुआ कि परिवहन मंत्री और मुख्य सचेतक अपने वार्ड से ही प्रत्याशी नहीं जीता पाए तो इस पर डोटासरा ने कहा कि प्रताप सिंह खाचरियावास के वार्ड से 13 पार्षद 24 में से जीते हैं. महेश जोशी का भी परफॉर्मेंस अच्छा रहा है. यह सब बड़े नेता हैं, जिनका असर पूरे शहर और प्रदेश में है. इन्हें 1 वार्ड में नहीं बांधा जा सकता है.